पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ने दिया हेल्थ अपडेट, अब कैसी है सिंगर की तबीयत?
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:37 PM (IST)

नारी डेस्क: पॉपुलर सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन हाल ही में एक गंभीर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब अस्पताल ने पवनदीप की तबीयत के बारे में ताजा अपडेट जारी किया है, जिससे उनके फैन्स को थोड़ी राहत मिली है।
पवनदीप की हालत में सुधार, अस्पताल में जारी है इलाज
पवनदीप राजन की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल ने बताया कि सिंगर फिलहाल आर्थोपेडिक्स टीम की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने ये भी बताया कि पवनदीप पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी फिजियोथेरेपी भी शुरू हो चुकी है। अगर उनका स्वास्थ्य और बेहतर होता है तो इस हफ्ते के अंत तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, 45 की उम्र में ली अंतिम सांस
इंस्टाग्राम पोस्ट से फैन्स को मिली राहत
पवनदीप राजन के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें वह एक छोटे बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में बच्चे ने पवनदीप के जल्दी ठीक होने की कामना की है और उनके लिए एक प्यारा-सा कार्ड भी बनाया है। पवनदीप इस पोस्ट में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं और पहले से बेहतर लग रहे हैं, जिससे उनके फैन्स को काफी राहत मिली है।
5 मई को हुआ था एक्सीडेंट
पवनदीप राजन 5 मई को एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। वह उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे, जब उनके कार ड्राइवर को अचानक नींद आ गई। ड्राइवर की नींद के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार हाईवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पवनदीप के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से उनके फैन्स में उम्मीद की किरण जगी है, और अब सबकी दुआएं उनके साथ हैं।