जन्मदिन पर नेहा कक्कड़ का खुलासा, कहा- जन्म नहीं देना चाहते थे मां-बाप
punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:59 PM (IST)
आज बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। नेहा कक्कड़ के गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। उनका गाया हर गाना चार्टबस्टर पर ट्रेंड करता है। लेकिन नेहा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज किया है। रिलीज की गई इस म्यूजिक वीडियो में नेहा के बचपन की स्ट्रगल जर्नी को दिखाया गया है।
जी हां, इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के पूरे स्ट्रगल को बयां किया गया है। गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा है और उन्होंने ही इसे आवाज भी दी है।
नेहा को जन्म नहीं देना चाहते थे...
इस वीडियो में ये भी बताया गया कि नेहा के मां-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे। क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के 8 हफ्ते बीत जाने के कारण वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे। ये बात तो सभी जानते हैं कि नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ बचपन में जगरातों में भजन गाती थी। काफी समय तक जगरातों में भजन गाकर दोनों बहनों ने पैसे कमाए हैं।
इंडियन आइडल से की सिंगिंग करियर की शुरूआत...
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से नेहा कक्कड़ का सिंगिंग करियर शुरू हुआ था। वह इस शो को जीत तो नहीं पाई थी मगर उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह जरुर बनाई थी। यहीं से उनके करियर को नई दिशा मिल गई और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिस शो में टॉप 10 में नेहा ने जगह बनाई थी, आज वह उसी शो की जज बन गई हैं।