'अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी'.. पाकिस्तान की सांसद का विवादित बयान
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:00 PM (IST)

नारी डेस्क: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रवैया अपनाया है। इसके चलते पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा रही है। पाकिस्तान के नेता और सांसद अब बेबुनियाद और भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जिनसे दोनों देशों के बीच का तनाव और बढ़ता जा रहा है।
पाक संसद में बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाया गया
महिला सांसद पलवाशा जई खान का विवादित बयान, हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने पाकिस्तान की संसद में बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाया और ऐसा बयान दिया जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, "अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अज़ान आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे।"
'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं' – पलवाशा खान
पलवाशा खान ने अपने भाषण में भारत को धमकाते हुए कहा,"हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।" इस बयान के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पाकिस्तान की किसी महिला सांसद ने बयान दिया, कि भारत से जंग जीतकर हम बाबरी मस्जिद की पहली ईंट रखेंगे ।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 30, 2025
अरे मोहतरमा, हमारे स्थानीय जिहादियों को भड़काने की कोई जरूरत नहीं, वो पहले से ही आपके मुल्क के प्रति ईमानदार है । pic.twitter.com/0QRtHyebTI
पलवाशा खान ने यह भी दावा किया कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे। उनका कहना था, "ये गुरुनानक देव की धरती है, सिख सैनिक इस पर हमला नहीं करेंगे।" इस बयान से भी लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े: 1 मई को ही क्यों मनाते हैं Labour Day? वजह जानकर चौंक जाएंगे
कौन हैं पलवाशा मोहम्मद जई खान?
पलवाशा खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की डिप्टी इंफॉर्मेशन सेक्रेटरी हैं।वह साल 2021 से सीनेट सदस्य हैं और इससे पहले 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य रह चुकी हैं। उन्हें सिंध प्रांत से महिला आरक्षित सीट पर चुना गया था।
सैन्य शक्ति की गीदड़-भभकी
अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति का बखान करते हुए कहा, "हमारी सेना में सिर्फ 6-7 लाख सैनिक नहीं हैं, हमारे पास 250 मिलियन लोग हैं जो ज़रूरत पड़ने पर हथियार उठाएंगे और सेना के साथ खड़े होंगे।" इस तरह के बयानों को भारत विरोधी और उकसावे वाला माना जा रहा है।
ये भड़काऊ बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए हैं और ऐसे में पाकिस्तान की ओर से इस तरह की बयानबाज़ी को राजनीतिक नाटक और ध्यान भटकाने की कोशिश माना जा रहा है।