भारत-पाक तनाव के बीच Hania Aamir को मिला अनोखा तोहफा, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:32 PM (IST)

नारी डेस्क: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया। इस दर्दनाक घटना के बाद भारत ने तुरंत एक्शन लिया और पांच-सूत्रीय कार्य योजना जारी की। इसमें सबसे बड़ा कदम था 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना। इसका मतलब साफ था, अब भारत अपने हिस्से के पानी को पाकिस्तान को नहीं देगा। इससे पाकिस्तान में पानी को लेकर बेचैनी पैदा हो गई। इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
हानिया आमिर के लिए भारतीय फैंस ने भेजा ‘पानी से भरा बॉक्स’
इन मीम्स और मज़ाक के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ भारतीय युवक एक बॉक्स पैक करते नजर आते हैं। उस कार्टन पर साफ लिखा गया है – ‘हानिया आमिर के लिए. रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान. भारत से।’ इस बॉक्स में पानी की बोतलें भरी हुई थीं, जो प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भेजी जा रही थीं।
Hania Aamir fans from India sending Water bottles to her 🤣🤣pic.twitter.com/7U2GCmPIEF
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) April 29, 2025
मीम या मज़ाक? सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
हालांकि यह साफ बताया गया कि ये वीडियो केवल एक मीम या मजाक के मकसद से बनाया गया था। लेकिन इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स की राय बंटी हुई नजर आई। कुछ लोगों ने इसे मज़ेदार और क्रिएटिव बताया, तो वहीं कई यूज़र्स ने गंभीर हालात में मजाक उड़ाने को गलत बताया और निंदा की। कई लोगों का कहना था कि दुख की घड़ी में संवेदनशीलता दिखाना जरूरी होता है, ना कि मजाक बनाना।
ये भी पढ़े: मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का इमोशनल ड्रामा था दिखावा? इवेंट प्लानर्स ने खोली पोल
हानिया आमिर, हमले पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली पाकिस्तानी सेलेब्रिटी
जहां कई पाकिस्तानी हस्तियां चुप रहीं, वहीं हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर सबसे पहले आवाज़ उठाई। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,"कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी होती है। मेरा दिल उन निर्दोष लोगों के साथ है जो हाल की घटनाओं से प्रभावित हुए हैं। दर्द में, शोक में और उम्मीद में हम एक हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब निर्दोष ज़िंदगियां चली जाती हैं तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, वह हम सबका होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, शोक की भाषा एक ही होती है। हमें हमेशा इंसानियत को प्राथमिकता देनी चाहिए।" हानिया की इस भावुक प्रतिक्रिया की कई भारतीयों ने भी तारीफ की।
‘सरदार जी 3’ से बाहर हुईं हानिया आमिर?
इस पूरे विवाद के बीच, खबरें सामने आईं कि हानिया आमिर को ‘सरदार जी 3’ फिल्म से हटा दिया गया है। बताया जा रहा था कि वो इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली थीं। लेकिन पहलगाम हमले के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। हालांकि, अब तक ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसलिए इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती।
जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर तनाव में हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर मजाक और मीम्स की बाढ़ आ गई है। लेकिन ऐसी गंभीर घटनाओं के समय संवेदनशीलता और इंसानियत को प्राथमिकता देना ज्यादा ज़रूरी है।