इंस्टाग्राम बैन पर भड़कीं हानिया आमिर? वायरल पोस्ट में पाक सेना पर लगाया बड़ा आरोप!
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:53 AM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान के आम नागरिकों और कलाकारों को आतंकवादियों और सेना की कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार न ठहराया जाए। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की कार्रवाई के कारण पूरी पाकिस्तानी मनोरंजन इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है।
पोस्ट की प्रामाणिकता पर सवाल
हालांकि, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, कई यूजर्स ने इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह पोस्ट नकली हो सकती है, और इसे बिना पुष्टि के साझा करना गलत है। इसलिए, इस पोस्ट की वास्तविकता की पुष्टि करना आवश्यक है।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इसके परिणामस्वरूप, भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, इकरा अजीज, अली जफर और अन्य शामिल हैं। हालांकि, कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स अभी भी उपलब्ध हैं।
हानिया आमिर के नाम से जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। हो सकता है कि वह पोस्ट नकली हो। इसलिए किसी भी खबर को बिना जांचे-परखे शेयर करना ठीक नहीं है।
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होना भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से हुआ है। ऐसे हालात में सोच-समझकर और शांति से बात करना जरूरी है।