पाक को सबक सिखाने की तैयारी में भारत ! तनाव के बीच वायु सेना ने शुरू किया ''आक्रमण'' युद्धाभ्यास
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:18 AM (IST)

नारी डेस्क: पहलगाम हमले के बाद भारत दुश्मन देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी चेतावनी दे दी है कि इस बार कोई नहीं बचेगा। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने 'एक्सरसाइज आक्रमण' के तहत एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसमें पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया।
भारत के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में राफेल, सुखोई-30 और अन्य विमान शामिल हैं। यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय वायुसेना राफेल विमानों के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है जो पश्चिम बंगाल के अंबाला और हाशिमारा में स्थित हैं।
रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया- "अत्याधुनिक तकनीक वाले लड़ाकू विमान जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास से जुड़े जटिल मिशनों को अंजाम दे रहे हैं।" सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना मैदानी और पहाड़ी इलाकों समेत विभिन्न इलाकों में ऑपरेशन के लिए जटिल जमीनी हमले मिशनों का अभ्यास कर रही है।
इस अभ्यास पर वायुसेना मुख्यालय की कड़ी निगरानी है। भारतीय वायुसेना के टॉप गन पायलट उच्च योग्यता प्राप्त प्रशिक्षकों की निगरानी में इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर हमलों को अंजाम देने के लिए भारतीय वायुसेना का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था। भारतीय वायुसेना ने तब से राफेल लड़ाकू विमान हासिल किए हैं और उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी बढ़त फिर से हासिल कर ली है।