इस होलिका दहन पर मालपुए को दें हेल्दी ट्विस्ट, रागी के आटे से बनाएं Malpua

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 12:31 PM (IST)

यह तो हम सभी को मालूम है कि होली से एक दिन पहले होलिका दहन के रुप में होली पूजी भी जाती है। इस दिन पूजा के साथ खूब मौज-मस्ती की जाती है और तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं। कई लोग भगवान को अर्पित करने के लिए उनकी पसंद का भोग भी चढ़ाते हैं और उनकी कृपा पाने का हर संभव प्रयास भी करते हैं। वैसे तो इस दिन गेहूं और गुड़ से बनी रोटी का सेवन काफी शुभ माना जाता है और सफेद व्यंजन का सेवन करने से बचा जाता है। ऐसे में हमारे लिए कुछ नया और डिफरेंट बनाना बहुत बड़ा टास्क है। आप भी यकीनन सोच रहे होंगी कि इस बार थाली  को खास कैसे बनाएं।  तो चलिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम बताते हैं आपको रागी मालपुआ बनाने का तरीका। ये बनाने में आसान है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है....

PunjabKesari

सामग्री

मालपुआ के लिए

रागी आटा- 4 टेबल स्पून
गेहूं का आटा- 2 टेबल स्पून
दलिया- 1 कप 
दूध- 2-3 टेबल स्पून
चीनी- स्वादानुसार
राइस ब्रान ऑयल- 1 टी स्पून
गार्निशिंग के लिए अनार

 भरावन सामग्री

खरबूजे के बीज- 2 टी स्पून
नारियल, कद्दूकस किया हुआ- 2 टेबल स्पून
इलायची पाउडर- 1/2 टी स्पून
ऑर्गेनिक शहद- 1 टी स्पून

PunjabKesari

बनाने की विधि

1. सभी तरह के आटे को दूध के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
2. इसके बाद उसमें पिसी हुई चीनी मिलाएं।
3. अलग से एक पैन में थोड़ा सा राइस ब्रान ऑयल डालें। फिर बनाए गए मालपुआ के मिश्रण को पैन में डालकर दोनों तरफ से हल्का भून लें, जब तक वह हल्का भूरे रंग का न हो जाए।
4. हल्का नर्म रहने पर इसे पैन से निकालें और नारियल का मिक्सचर डालकर इसे फोल्ड कर लें।
5. गार्निशिंग के लिए इस पर अनार डालकर सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static