वाइट से लेकर पिंक तक बहुत कुछ कहती है निर्मला सीतारमण की साड़ियां, इस बार का लुक भी है खास
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 09:54 AM (IST)
नारी डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा अपनी प्रतिष्ठित साड़ियों के साथ सुर्खियों में रहती हैं, जिन्हें वह बजट को पेश करते समय पहनती हैं। उनकी लाल, नीली, पीली, भूरी और ऑफ-व्हाइट छह गज की साड़ी विविध भारतीय संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व करती है और हर बार एक अलग कहानी बयां करती है। आज भी उनकी साड़ी अपने आप में खास थी। चलिए उनकी अब तक की बेस्ट बजट वाली साड़ियों पर डालते हैं एक नजर
सफ़ेद साड़ी
हाथों में लाल पाउच में लिपटा टैबलेट पकड़ीं सीतारमण इस बार सुनहरे रंग के जटिल काम वाली सफ़ेद साड़ी में नजर आई। इस खास साड़ी के साथ उन्होंने लाल ब्लाउज और शॉल कैरी किया, जिससे उनके पहनावे में हथकरघा के प्रति उनके प्यार का पता चलता है।
लाल साड़ी
पिछले साल उन्होंने काली बॉर्डर वाली लाल टेम्पल की साड़ी को चुना था ।टेम्पल की साड़ियां आमतौर पर कपास, रेशम या मिश्रण से बनी होती हैं और विशेष अवसरों पर पहनी जाती है। वित्त मंत्री अपनी अपनी साड़ियों से हैंडलूम को बढ़ावा देती है।
डार्क पिंक साड़ी
अपने पहले बजट में निर्मला सीतारमण डार्क पिंक शेड की मंगलगिरि साड़ी में नजर आई थी। उस दौरान पुरानी परंपरा बदलते हुए वो सूटकेस नहीं बल्कि लाल कपड़े में बहीखाता लेकर आईं थीं।
पीली साड़ी
2020 में वित्त मंत्री ने पीले रंग की ब्लू बॉर्डर वाली साड़ी को बजट पेश करने के लिए चूज किया था। इस साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था। पूरा दिन इस लुक के चर्चे हुए थे।
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी
2021 में निर्मला सीतारमण ने बंगाल की प्रसिद्ध पोचमपल्ली साड़ी कैरी की थी, जो ऑफ व्हाइट कलर की थी। इसके साथ लाल प्रिंटेड बॉर्डर उनके लुक को रॉयल बना रहा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि सीतारमण ने अपने ट्रडिशनल अवतार के चलते लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है।
भूरे और मरून रंग की साड़ी
पिछली बार वित्तमंत्री भूरे और मरून रंग की बोमकाई साड़ी पहनकर संसद पहुंची थी। साड़ी के बॉर्डर पर बारीक सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया था। इन तरह की साड़ी की खासियत यह होती है कि इनकी बॉडी को सिंपल रखा जाता है और छोटे या बड़े डिज़ाइन के मोटिफ्स बनाये जाते हैं।