कोरोना मुक्त हुआ न्यूजीलैंड, आखिरी मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:20 AM (IST)
भारत में कोरोनावायरस का कहर फिलहाल जारी है। ऐसे में अगर विदेशों की बात करें तो न्यूजीलैंड देश इस वायरस फ्री की रेस में आगे निकल गया है और न्यूजीलैंड इस वायरस से मुक्त हो गया है। न्यूज़ीलैंड ने सोमवार को खुद को कोरोनावायरस फ्री घोषित कर दिया है। सोमवार को यहां आखिरी मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
17 दिनों से नहीं आया कोई केस
न्यूजीलैंड में पिछले 17 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं पिछले 17 दिनों में 40,000 लोगों की जांच की है और पिछले 12 दिन से कोई अस्पताल में भी नहीं है। अपने देश के कोरोना मुक्त होने पर न्यूजीलैंड की पीएम बेहद खुश हैं। इसी के साथ सोमवार को देशभर से लॉकडाउन और रिस्ट्रिक्शन्स लगभग पूरी तरह से हटा लिए गए।
बॉडर कंट्रोल अभी भी रहेगा
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेंसिंडा आर्डर्न का कहना है कि, ' हमें पूरा विश्वास है कि हमने न्यूज़ीलैंड में फिलहाल के लिए वायरस के संक्रमण और प्रसार को पूरी तरह से रोक लिया है। उनके अनुसार बॉर्डर कंट्रोल अभी भी रहेगा, लेकिन जो सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बनाया गया उसे हटा लिया जाएगा और लोगों के एक साथ समहू में इकट्ठा होने पर भी कोई रोक नहीं रहेगी।
पहले ही कर ली थी तैयारी
कोरोना मुक्त होने वाले न्यूजीलैंड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। दक्षिण प्रशांत में स्थित होने की वजह से इस देश को यह फायदा भी मिला कि इसे ये देखने का मौका मिला कि दूसरे देशों में यह संक्रमण कैसे फैल रहा है और समय रहते अर्डर्न ने तेजी से कदम उठाए जिसका परिणाम आज सब के सामने है।
हमें पूरी तैयारी रखनी है
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के अनुसार कोरोना के मामले निसंदेह दोबारा आएंगे लेकिन यह हार की निशानी नहीं होगी बल्कि ये तो इस वायरस की वास्तविकता है। लेकिन हमें पूरी तैयारी रखनी है।