10 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हुई थी नेहा, बयां किया अपना डरावना अनुभव
punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 11:55 AM (IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मी टू अभियान का काफी असर देखने को मिला। कई अभिनेत्रियां आगे आई और उन्होंने उनके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में खुल कर बताया। 'जग घूमया' गाने से पहचान बनाने वाली नेहा भसीन को कौन नहीं जानता। वह जितनी स्टाइलिश है उतनी खूबसूरत भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। नेही भसीन ने बताया कि 10 साल की उम्र में उनके साथ घिनौना काम किया गया।
एक वेबसाइट से बात करते हुए नेहा भसीन ने बताया, 'मैं तब 10 साल की थी। हरिद्वार में मैं अपनी मां से कुछ दूरी पर खड़ी थी तभी अचानक एक आदमी आया और मुझे पीछे से गलत तरीके से छूने लगा। मैं हैरान रह गई थी और वहां से भाग गई।' इसके बाद नेहा ने अपने साथ हुए दूसरी घटना को याद करते हुए बताया, 'कुछ सालों बाद हाॅल में एक आदमी ने गलत तरीके से मेरे सीने पर हाथ लगाया। मुझे वो सब साफ-साफ तरीके से याद है।'
नेहा ने आगे कहा, 'मैं यह समझती थी कि मेरी गलती की वजह से ऐसा हुआ। लेकिन अब लोग सोशल मीडिया पर दिमागी, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से शोषण करते हैं। बिना चेहरे के इस आतंकवाद को मैं अच्छे से समझती हूं।' नेहा ने आगे साइबर बुलिंग की घटना को याद करते हुए कहा, 'के-पॉप बैंड के प्रशंसकों ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी थी। यह उस समय शुरू हुआ जब मैंने एक दूसरे सिंगर के का समर्थन किया था।'
नेहा कहती हैं, 'के-पॉप बैंड के बारे में मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं इस बैंड की प्रशंसक नहीं हूं। जिसके बाद मुझे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। मुझे रेप करने और जान से मारने तक की धमकी दी गई थी। लेकिन अब मैं चुप नहीं रहती हूं। ऐसा होने पर अब मैं पुलिस में शिकायत भी कर देती हूं।'
गौरतलब है कि नेहा भसीन अपनी बेबाकी बयानों और सिंगिंग को लेकर पहचानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'कालाकांडी', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'भारत' जैसी कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है।