क्या फिर जेल जाएंगी रिया चक्रवर्ती? जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची NCB
punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:37 PM (IST)
बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। सुशांत के परिवार से लेकर उनके फैंस तक लगातार एक्टर के न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं इस केस में मुख्य आरोपी मानी जा रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर एक बार फिर से कानूनी शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। सुशांत केस की जांच कर रही एनसीबी ने रिया के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है।
पिछले साल मिली थी रिया को जमानत
खबरों की मानें तो ड्रग्स मामले में रिया को मिली जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल, सुशांत केस की जांच में सामने आए ड्रग्स मामले में बाॅम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को पिछले साल अक्टूबर में 1 लाख मुचलके पर सर्शत जमानत दे दी थी।
एनसीबी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को दी चुनौती
वहीं अब एनसीबी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। एनसीबी द्वारा दर्ज करवाई गई याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि एनसीबी ने 5 मार्च को ड्रग्स मामले में NDPS स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। जिसमें रिया और उनके भाई शौविक समेत 33 लोगों को आरोपी बताया गया था। वहीं रिया चक्रवर्ती को इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी बताया गया है। ड्रग्स मामले में तैयार की गई चार्जशीट को एनसीबी ने इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की रिपोर्ट, गवाहों, ड्रग्स बरामदगी और फाॅरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बनाया है।