फिल्म इंडस्ट्री पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टिप्पणी, कहा– ''बॉलीवुड चोर है, सिर्फ नकल करता है
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:56 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कोस्टाओ’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक दमदार किरदार निभाया है। हाल ही में वह जानी-मानी एंकर पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर नजर आए, जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मौजूदा हालत पर खुलकर अपनी राय रखी।
बॉलीवुड क्रिएटिव नहीं रहा – नवाजुद्दीन की खरी बात
इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा कि आज की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक क्रिएटिव स्लंप यानी रचनात्मक मंदी से गुजर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब फिल्में बनाने वाले लोग नए और ओरिजिनल आइडिया पर काम करने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा,“हमारी इंडस्ट्री में एक ही तरह की चीजें बार-बार बनाई जाती हैं। जब लोग इनसे बोर हो जाते हैं, तभी कुछ नया करने की कोशिश होती है। ये एक तरह का रचनात्मक दिवालियापन (क्रिएटिव दिवालियापन) है।” नवाज ने आजकल के फिल्मों के ट्रेंड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,“अब तो हर फिल्म का पार्ट 2, पार्ट 3, और कभी-कभी तो पार्ट 4 भी बनाया जा रहा है। ये दिखाता है कि इंडस्ट्री में नयापन और क्रिएटिविटी की कितनी कमी हो गई है।”
नकल और चोरी के आरोप लगाए
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड पर चोरी यानी दूसरे की कहानी चुराने का आरोप भी लगाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,“बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आया है। हमने साउथ इंडियन फिल्मों से, विदेशों से और जहां से मौका मिला वहां से कहानियां और सीन चुराए हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बहुत ही हिट फिल्मों में भी सीन कॉपी किए गए थे। “अब तो ये सब इतना आम हो गया है कि किसी को फर्क ही नहीं पड़ता,” नवाज ने कहा।
ये भी पढ़े: Diljit ने बताएं Met Gala 2025 के सख्त नियम, इनविटेशन कार्ड भी किया शेयर
“जो चोर होता है वो क्रिएटिव नहीं हो सकता”
नवाजुद्दीन ने इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब पहले की तरह ओरिजिनल सोच की कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा,“पहले लोग वीडियो दिखाते थे और कहते थे – बस यही फिल्म बनानी है। अब सिस्टम ही ऐसा बन गया है कि जिसमें नया और ओरिजिनल सोचने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।”
अनुराग कश्यप जैसे लोग क्यों इंडस्ट्री से दूर हो जाते हैं?
नवाज ने कहा कि इसी वजह से अनुराग कश्यप जैसे फिल्ममेकर्स, जो कुछ अच्छा और अलग करने की कोशिश करते हैं, वे इंडस्ट्री से दूर हो जाते हैं। उन्होंने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसे लोग अगर सही तरीके से सपोर्ट किए जाएं तो हिंदी सिनेमा का चेहरा बदल सकता है।
नवाजुद्दीन की नई फिल्म ‘कोस्टाओ’ – एक सच्ची कहानी पर आधारित
अगर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नई फिल्म ‘कोस्टाओ’ हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म एक बायोपिक क्राइम ड्रामा है, जिसे सेजल शाह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नवाज ने ‘कोस्टाओ फर्नांडिस’ नाम के एक कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो गोवा में एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग रैकेट को खत्म करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है।
इंटरव्यू में नवाज का दर्द साफ नजर आया। उन्होंने जो सवाल उठाए हैं वो सिर्फ इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी सोचने लायक हैं।