टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर: फेमस प्रोडक्शन डिजाइनर का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:18 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान का निधन हो गया है। उनके जाने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई नामचीन सितारों और फिल्मकारों ने इस दुखद घड़ी में शोक जताया है। फिल्म निर्देशक अश्विनी चौधरी ने इस खबर की पुष्टि फेसबुक पोस्ट के ज़रिए की।

दिल्ली से मुंबई तक का सफर

वासिक खान ने दिल्ली में परवरिश पाई और 1996 में जामिया मिलिया इस्लामिया से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। उनके पिता इंजीनियर थे, लेकिन वासिक का मन कला और फिल्मों की दुनिया में बसता था। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर समीर चंदा से हुई। समीर ने वासिक की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें फिल्मों की दुनिया में आने के लिए प्रेरित किया।

मुंबई आने के बाद वासिक ने कमालिस्तान स्टूडियो में बैकड्रॉप पेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवार और श्याम बेनेगल की हरी-भरी में समीर चंदा के साथ काम किया, जो उनके करियर में अहम मोड़ साबित हुआ।

ये भी पढ़ें: भूख-प्यास से तड़पकर सड़क पर गिरा घोड़ा, मालिक ने मारा थप्पड़…  वीडियो देख भड़के लोग

 अनुराग कश्यप के साथ बनाई खास पहचान

वासिक खान ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जैसे- ब्लैक फ्राइडे (2004) ,नो स्मोकिंग (2007), गुलाल (2009) ,दैट गर्ल इन येलो बूट्स (2011),गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), इन फिल्मों में उनके बनाए रियलिस्टिक और इनोवेटिव सेट्स ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खूब प्रभावित किया। उनकी डिजाइनिंग ने अनुराग की फिल्मों को एक अलग पहचान दी।

PunjabKesari

कमर्शियल सिनेमा में भी छोड़ी छाप

वासिक खान ने सिर्फ आर्ट फिल्मों तक ही खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने कमर्शियल फिल्मों में भी जबरदस्त काम किया। वॉन्टेड (2009) और दबंग (2010) जैसी सलमान खान की फिल्मों में उनके बनाए सेट्स को खूब सराहा गया। दबंग के लिए उन्होंने 100 से भी ज्यादा स्केचेस तैयार किए थे। इसके अलावा गोलियों की रासलीला राम-लीला, रांझणा, टैक्सी नंबर 9211, तनु वेड्स मनु, और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्मों में भी उनका शानदार योगदान रहा।

वासिक खान की रचनात्मकता और मेहनत ने बॉलीवुड को बेहतरीन विजुअल्स दिए। उनके असमय निधन से फिल्म इंडस्ट्री ने एक रचनात्मक कलाकार खो दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static