बुरे फंसे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, kannada फिल्म इंडस्ट्री लगा सकती है Ban
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:07 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अपनी फिल्मों से बैन करने पर विचार कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
क्या हुआ कॉन्सर्ट में?
25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में सोनू निगम का लाइव कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट के दौरान कुछ दर्शक बार-बार उनसे कन्नड़ भाषा में गाना गाने की मांग करने लगे। इस पर सोनू निगम ने मंच से नाराज़गी जताई और गुस्से में कह दिया-
“यही वजह है जो पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।” उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और कई लोगों ने इसे भाषा और समुदाय के अपमान से जोड़ दिया।
बयान पर विवाद और FIR
सोनू निगम के इस बयान के बाद उनके खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। कई लोगों और संगठनों ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोनू निगम ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए सफाई दी कि उन्हें वहां कुछ लड़कों ने मंच से डराने की कोशिश की, जिससे वे भावुक हो गए और उन्होंने वह बात कह दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा पूरे कन्नड़ समुदाय का अपमान करना नहीं था।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की नाराजगी
अब ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। सोमवार को बेंगलुरु में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें म्यूज़िक डायरेक्टर्स, फिल्म डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की असोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में सोनू निगम को भविष्य की कन्नड़ फिल्मों से दूर रखने यानी बैन करने पर चर्चा होगी।
कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?
इस मीटिंग में कन्नड़ इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख म्यूज़िक डायरेक्टर्स जैसे- साधु कोकिला, हरिकृष्णा,अर्जुन जन्या, धर्मा विश्व शामिल हो सकते हैं। इन लोगों का मानना है कि सोनू निगम का बयान अपमानजनक और दुखदायक था।
अब आगे क्या होगा?
हालांकि सोनू निगम ने सफाई दे दी है, लेकिन अब मामला माफ़ी से आगे बढ़ चुका है। अगर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने वाकई में सोनू से दूरी बना ली, तो यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। सोनू निगम ने अब तक कई कन्नड़ फिल्मों में हिट गाने दिए हैं और उनका दक्षिण भारत में बड़ा फैनबेस भी है। अब देखना यह है कि क्या इंडस्ट्री अपने फैसले पर कायम रहती है या सोनू को दूसरा मौका देती है।