पहलगाम हमले पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी: कहा- ‘मन में बहुत गुस्सा..

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:27 AM (IST)

 नारी डेस्क:  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 मासूम लोगों की जान चली गई, जो कि पुलवामा अटैक (2019) के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। देशभर के नेताओं और सेलिब्रिटीज़ ने इस दर्दनाक घटना पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस आतंकी हमले पर खुलकर अपनी बात रखी है और उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

"हमले से बहुत गुस्सा और दुख है" – नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "यह घटना बहुत शर्मनाक और दिल दहला देने वाली है। इसमें जो मासूम मारे गए, वो किसी के अपने थे। मैं सरकार से उम्मीद करता हूं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलेगी।" उन्होंने कहा कि इस हमले का पर्यटन पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है, क्योंकि कश्मीर जैसी जगहें बाहरी लोगों की मेहमाननवाज़ी के लिए जानी जाती हैं।

"कश्मीरी लोग खुद भी बहुत गुस्से में हैं"

नवाज ने बताया कि वो कई बार कश्मीर गए हैं और उन्होंने कश्मीरी लोगों का अपनापन और मेहमाननवाज़ी खुद महसूस की है। उन्होंने कहा, "कश्मीर के लोग जितनी इज्जत और प्यार से पर्यटकों का स्वागत करते हैं, वो किसी भी पैसे से बढ़कर होता है।" उन्होंने बताया कि इस हमले से कश्मीरी लोगों के दिलों में भी गुस्सा है, क्योंकि उनकी पहचान शांति और प्यार से है, आतंक से नहीं।

ये भी पढ़ें: मुगल हरम का काला सच: कैसे तय होता था कि बादशाह के बिस्तर पर कौन जाएगी?

"पूरा देश एकजुट है – यही भारत की ताकत है"

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मौके पर देश की एकता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सब इस दर्द में एक साथ खड़े हैं। यही भारत की खूबसूरती है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे वक्त में देश का हर नागरिक एक-दूसरे के साथ खड़ा रहेगा और नफरत फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा।

पहलगाम हमला न केवल एक बड़ा आतंकी हमला था, बल्कि उसने देश के लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों की आवाज़ जब सामने आती है, तो देश के आम लोग खुद को और जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। उनका यह संदेश कि "कश्मीरियों को आतंक से नहीं, उनके प्यार से पहचाना जाए" — बहुत बड़ी बात कहता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static