National Handloom Day: शिल्पा ने पहनी अपनी फेवरेट साडी़, फैंस से की ये गुजारिश
punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:19 PM (IST)
दुनिया भर में लोग भारतीय आर्ट और क्राफ्ट कल्चर के दीवाने हैं। अब हैंडलूम केवल दादी या नानी के समय का फैशन ही नहीं रह गया बल्कि आज यह सेलेब्स की पहली पसंद बन गया है। इस आर्ट को प्रमोट करने के लिए देशभर में हर साल 7 अगस्त यानी आज के दिन नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाता है। यह दिन स्वदेशी उद्योग और हैंडलूम क्राफ्ट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं।
नेशनल हैंडलूम डे के मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी फेवरेट साड़ी पहन कर सोशल मीडिया पर #VocalForHandmade को प्रमोट किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय हैंडलूम में साड़ियों का एक अपना खजाना है! इसमें शामिल कलात्मकता, उनकी विशिष्टता और निवेश किए गए प्रयास प्रत्येक टुकड़े को अविश्वसनीय रूप से विशेष बनाते हैं। हमारी संस्कृति और विरासत इतनी समृद्ध है कि उनका पहनावा हमें बेहद खास बनाता है। अपनी एक पसंदीदा साड़ी की झलक आपके साथ साझा कर रही हूं। यह देखने में काफी इलेगेंट लगती है, लेकिन एक पंख की तरह हल्की है और इसे संभालना भी आसान है। आज नेशनल हैंडलूम डे पर मैं उन सभी बुनकरों को सलाम करती हूं, जो हाथ से बुने हुए वस्त्र बनाते हैं। मैं #VocalForHandmade हूं, क्या आप हैं?'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर इस क्षेत्रों से जुड़े लोगों की सराहना की है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नेशनल हैंडलूम डे पर हम अपने जीवंत हैंडलूम और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को सलाम करते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के स्वदेशी शिल्प को संरक्षित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। आइए हम सब # Vocal4Handmade हो जाएं और एक आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को मजबूत करें।'