9वीं में फेल, तीन बार भाग चुकी थी घर से, मुस्कान के काले राज़ जानकर उड़ जाएंगे होश!
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 04:20 PM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान रस्तोगी के बारे में कई अहम खुलासे हुए हैं, जो उसकी जिंदगी से जुड़े कई अज्ञात पहलुओं को उजागर करते हैं। अब यह जानकारी सामने आई है कि मुस्कान पहले भी कई बार अपने घर से भाग चुकी थी और उसकी जिंदगी में कई विवाद रहे हैं।
तीन बार घर से भाग चुकी थी मुस्कान
मुस्कान की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने अपनी जिंदगी में तीन बार घर छोड़कर भागने की घटना को अंजाम दिया था। पहली बार जब वह सिर्फ 18 साल की थी, उसने घर छोड़कर सौरभ राजपूत से शादी कर ली थी। लेकिन सौरभ से शादी के बाद भी उसकी पुरानी मोहब्बत, साहिल से उसका रिश्ता नहीं टूट पाया था।
सौरभ की बहन ने बताया कि मुस्कान का एक सपना था कि वह हीरोइन बने, और इस सपने को पूरा करने के लिए उसने गाजियाबाद में फिल्म में काम करने का झूठा बहाना बनाकर घर छोड़ दिया था। हालांकि, उसका यह सपना कभी पूरा नहीं हुआ और मुस्कान की जिंदगी गलत रास्ते पर बढ़ती गई।
साहिल से स्कूल के दिनों से थी नजदीकी
मुस्कान और साहिल की दोस्ती स्कूल के दिनों से थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और तब सिर्फ अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, समय के साथ वे अलग हो गए, लेकिन कुछ साल बाद 2019 में व्हाट्सएप स्कूल ग्रुप के जरिए दोनों की फिर से मुलाकात हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
सौरभ की विदेश में नौकरी और मुस्कान का अकेलापन
सौरभ की नौकरी विदेश में थी, जबकि मुस्कान घर पर अकेली रहती थी। इस अकेलेपन का फायदा साहिल ने उठाया और धीरे-धीरे मुस्कान को अपने प्रभाव में ले लिया। साहिल ने उसे नशे की लत भी लगवा दी, ताकि वह पूरी तरह से उसके नियंत्रण में आ सके। मुस्कान की बेटी पीहू भी ज्यादा समय अपनी नानी के पास रहती थी, जिससे मुस्कान को पूरी स्वतंत्रता मिल गई और साहिल उसे पूरी तरह से अपने जाल में फंसा सका।
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
सौरभ की हत्या के बाद खुलासा
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मुस्कान की जिंदगी के ये अज्ञात पहलू सामने आए। उसने सौरभ से शादी के बाद भी साहिल के साथ अपने संबंधों को खत्म नहीं किया और उनका रिश्ता लगातार उसके जीवन में मौजूद रहा।
यहां तक कि सौरभ की हत्या के बाद भी मुस्कान की भूमिका और उसकी योजनाओं के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो उसकी सच्चाई को उजागर करते हैं। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मर्डर केस से जुड़े बाकी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।
मुस्कान का जीवन एक सख्त संघर्ष था, जिसमें प्यार, धोखा, और संघर्ष की कई परतें थीं। उसके भटकाव और रिश्तों की उलझन ने उसकी जिंदगी को जटिल बना दिया और अब उसकी भूमिका इस मर्डर केस में अहम बन चुकी है।