माथे पर गड्ढे- आईब्रो की बिगड़ी शैप...Mouni Roy ने ये क्या कर लिया पूरा Face ही बिगड़ गया

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:56 PM (IST)

नारी डेस्क: मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। नागिन के रूप में उनका जलवा तो अब तक याद किया जाता है, लेकिन उनका एक्टिंग करियर टीवी शो "सास भी बहू थी" से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने केटी के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था। मगर अब मौनी का एक नया रूप सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

मौनी के लुक्स ने मचाई हलचल

मौनी रॉय, जो हमेशा अपनी खूबसूरती और लुक्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं, अब एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद काफी बदलाव किया है, जिसमें बोटॉक्स, लिप फिलर्स और अन्य कॉस्मेटिक सुधार शामिल हैं। पहले जहां लोग उनकी सर्जरी को सराहते थे, वहीं अब उनका हालिया लुक फैंस को हैरान और परेशान कर रहा है।

PunjabKesari

भूतनी फिल्म के ट्रेलर में मौनी की नई लुक ने मचाई खलबली

मौनी रॉय का नया चेहरा "भूतनी" फिल्म के ट्रेलर में नजर आया, और उनके माथे पर अजीब से निशान, बदली हुई लिप्स और आईब्रो की शेप ने सबका ध्यान खींचा। इस लुक पर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

फैंस का मिक्स रिएक्शन: कुछ ने किया ट्रोल, कुछ ने की तारीफ

लोगों का कहना है कि मौनी ने सर्जरी करवाकर अपनी खूबसूरती को नुकसान पहुंचाया है। एक यूजर ने लिखा, "She was beautiful before any surgery," जबकि दूसरे ने कहा, "First surgery was so perfect." कुछ फैंस तो उन्हें "Monjulika" तक कहने लगे। कुछ यूजर्स ने दुख जताते हुए लिखा, "Pta nhi Kya Socha tha is ne yeh krne se pehle."

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: गौहर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, 41साल की उम्र में दूसरी बार बनने वाली हैं मां

क्या सर्जरी ने मौनी के करियर को नया मोड़ दिया?

कुछ फैंस का मानना है कि मौनी रॉय का करियर सर्जरी की वजह से ही आगे बढ़ा है। एक यूजर ने लंबा संदेश लिखते हुए कहा, "सर्जरी की वजह से ही मौनी का करियर टिका है। एक्टिंग शानदार है, लेकिन सर्जरी ने उन्हें बहुत फेम दिलाया।" अब सवाल यह उठता है कि क्या मौनी ने अपनी खूबसूरती के साथ अपने करियर को भी जोखिम में डाल दिया है?

PunjabKesari

मौनी रॉय के लेटेस्ट लुक पर फैंस का क्या कहना है?

मौनी रॉय का बदला हुआ चेहरा और सर्जरी के कारण हुए बदलावों को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है। अब यह देखना होगा कि मौनी की सर्जरी को लेकर फैंस की राय बदलती है या नहीं। क्या आपको मौनी का नया लुक पसंद आया? 
 
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static