प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की हूबहू कॉपी, मां ने बेटी के लिए घर पर बनाया शानदार गाउन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 01:38 PM (IST)
नारी डेस्क: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कई बार लोग घर बैठे ऐसा कमाल कर दिखाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया है शालू रावत की मम्मी ने, जिन्होंने अपनी बेटी के लिए प्रियंका चोपड़ा जैसी बिल्कुल सेम ड्रेस घर पर ही बना दी। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं।
मां ने घर पर बनाई प्रियंका चोपड़ा जैसी ड्रेस
जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस लाखों की डिजाइनर ड्रेस पहनती हैं, वहीं आम लोगों के लिए इतने महंगे कपड़े खरीदना आसान नहीं होता। इसी वजह से डिजिटल क्रिएटर शालू रावत की मम्मी बाजार से महंगे कपड़े खरीदने के बजाय घर पर ही आउटफिट डिजाइन कर लेती हैं। वह इससे पहले अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण और कई दूसरी एक्ट्रेस के लुक भी घर पर तैयार कर चुकी हैं।
इस बार प्रियंका चोपड़ा के गाउन की बनाई परफेक्ट कॉपी
इस बार शालू की मम्मी ने प्रियंका चोपड़ा का ऐसा गाउन बनाया है कि दोनों के आउटफिट में फर्क करना मुश्किल हो गया। जैसे ही ड्रेस तैयार हुई, शालू ने उसे पहनकर पूरा लुक तैयार किया। खास बात यह रही कि उन्होंने ड्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा जैसा ही हार भी घर पर खुद बनाया।
आखिर कौन हैं शालू रावत?
शालू रावत एक डिजिटल क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी मम्मी के साथ वीडियो शेयर करती हैं। जब भी किसी एक्ट्रेस का कोई आउटफिट वायरल होता है, शालू की मम्मी उसी का हूबहू डिजाइन घर पर बना देती हैं। उनके बनाए कपड़ों की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ होती है।

लग्जरी ब्रांड Dior को दी कड़ी टक्कर
प्रियंका चोपड़ा ने 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर लग्जरी ब्रांड Dior का कस्टम ब्लू आउटफिट पहना था, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर Jonathan Anderson ने डिजाइन किया था। यह लुक खूब वायरल हुआ था। इसी डिजाइन को देखकर शालू की मम्मी ने अपने हाथों से वैसा ही गाउन बनाकर घर बैठे Dior जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर दे दी।
ये भी पढ़ें: AR रहमान के बाद रकुल प्रीत ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात
फैब्रिक और कलर भी रखे बिल्कुल सेम
ड्रेस बनाते वक्त शालू की मम्मी ने हर छोटी डिटेल का ध्यान रखा। उन्होंने दो तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल किया और ड्रेस का रंग भी बिल्कुल प्रियंका चोपड़ा जैसा रखा। ड्रेस का टॉप पोर्शन साटन फैब्रिक से बना है और स्कर्ट वाले हिस्से में अलग टोन रखी गई है, जिससे पूरा लुक और भी एलिगेंट लग रहा है।

हर छोटी डिटेल जीत रही है दिल
ड्रेस में बो डिजाइन, स्कर्ट की लेयरिंग और बलून स्टाइल कट सब कुछ बिल्कुल प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट जैसा दिख रहा है। यही वजह है कि शालू को देखते ही साफ पता चल जाता है कि उन्होंने देसी गर्ल का लुक रिक्रिएट किया है।

हार भी घर पर ही किया तैयार
प्रियंका चोपड़ा ने इस ड्रेस के साथ BVLGARI का डायमंड और सफायर वाला महंगा नेकपीस पहना था। शालू ने उसकी भी हूबहू कॉपी घर पर बना ली। नेकलेस के साथ ईयररिंग्स और रिंग पहनकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया।
लोगों ने जमकर की तारीफ
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोग शालू की मम्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है।” दूसरे ने कहा, “आप लोगों का टैलेंट कमाल का है।” वहीं कई लोगों ने ड्रेस और नेकलेस को 10 में से 10 नंबर दिए।

