क्या मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट ,क्या है वायरल तस्वीर का सच?
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:17 AM (IST)
नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद यह अफवाहें फैलने लगीं कि वह मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले को डेट कर रहे हैं।
वायरल तस्वीर और पार्टी
यह मामला तब सामने आया जब जनाई भोसले ने हाल ही में अपना 23वां जन्मदिन मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें मोहम्मद सिराज भी थे। सिराज के पार्टी में होने से ज्यादा ध्यान तब गया जब जनाई ने अपनी इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें एक तस्वीर ऐसी थी, जिसमें वह सिराज के साथ हंसते-हंसते बात करती नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया और लोग कयास लगाने लगे कि दोनों डेट कर रहे हैं।
A picture of #ZanaiBhosle (23), granddaughter of legendary singer #AshaBhosle, with cricketer #MohammedSiraj from her birthday celebration has sparked dating rumours.#ashabhosle #zanaibhosle #mohammedsiraj #cricketer #indiancricketer #dating pic.twitter.com/Qd4vpadRFk
— HT City (@htcity) January 25, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स के सवाल
जनाई के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने कई सवाल उठाए। एक यूजर ने तो पूछ लिया, "क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने जा रही हैं?" वहीं, एक और यूजर ने सिराज को बधाई भी दे डाली। इसके अलावा, फैंस ने यह भी नोट किया कि सिराज और जनाई एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके साथ ही जनाई ने गुजरात टाइटंस को भी फॉलो किया है, जिससे लोग यह कयास लगाने लगे कि सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम से खेलेंगे।
Legendary singer Asha Bhosle's granddaughter, Zanai Bhosle, celebrated her 23rd birthday in Mumbai recently. She later shared a few pictures from inside her birthday party, and one of the clicks caught the attention of the good people of the internet. It was a candid picture in… pic.twitter.com/qE21OKbbFg
— IndiaToday (@IndiaToday) January 25, 2025
डेटिंग का सच
हालांकि, इन सब कयासों के बावजूद अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। सिराज और जनाई के बीच डेटिंग की अफवाहें सिर्फ वायरल तस्वीर और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने से शुरू हुई हैं। फिलहाल दोनों की डेटिंग की बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, और यह सभी सिर्फ अटकलें ही हैं।
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के बीच अफवाहें तो जोरों पर हैं, लेकिन इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। यह संभव है कि दोनों अच्छे दोस्त हों और हाल ही में जन्मदिन की पार्टी में एक साथ वक्त बिता रहे हों।
Asha Bhosle's Granddaughter Zanai Bhosle Sparks Dating Rumours With Cricketer Mohammed Siraj After Their Photo Goes VIRAL. pic.twitter.com/4XsJgHXHjT
— The Gorilla (News & Updates) (@iGorilla19) January 25, 2025