मीशा अग्रवाल की मौत की असली वजह आई सामने, परिवार ने बताया...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:57 PM (IST)

नारी डेस्क: 24 साल की मशहूर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का अचानक निधन 24 अप्रैल को हो गया था। अपने 25वें जन्मदिन से ठीक पहले उनकी मृत्यु की खबर ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचाया। शुरू में उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब 6 दिन बाद उनके परिवार ने मीशा के निधन का असल कारण बताया है।
सोशल मीडिया स्टार मीशा अग्रवाल का अचानक जाना
मीशा अग्रवाल इंस्टाग्राम पर अपनी मनोरंजक और क्रिएटिव वीडियो के लिए जानी जाती थीं। लाखों फॉलोअर्स के बीच उनकी एक अलग पहचान थी। उनकी अचानक मौत की पुष्टि खुद उनके परिवार ने की थी, लेकिन तब यह नहीं बताया गया था कि मौत कैसे हुई।
अब परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया मौत का कारण
अब मीशा के निधन के 6 दिन बाद, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके जीजा ने एक भावुक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि मीशा ने आत्महत्या की थी। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह सोशल मीडिया का दबाव और फॉलोअर्स की चिंता मीशा को अंदर से तोड़ती जा रही थी।
"इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स ही उसकी दुनिया बन गए थे" – जीजा की भावुक बात
पोस्ट में मीशा के जीजा ने लिखा-
“मीशा ने इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बसा ली थी। उसका सपना था कि वह एक मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचे और लोगों का प्यार पाए। लेकिन जब उसके फॉलोअर्स की संख्या घटने लगी, तो वह बहुत परेशान हो गई और खुद को बेकार समझने लगी।”
ये भी पढ़ें: 'महाकुंभ' से फेमस हुई मोनालिसा अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, नया लुक देख हर कोई रह गया हैरान!
डिप्रेशन की गिरफ्त में थी मीशा
उन्होंने आगे लिखा कि-
“अप्रैल से वह बहुत उदास रहने लगी थी। कई बार वो मुझे गले लगाकर रोती और कहती, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो क्या होगा? मेरा करियर तो खत्म हो जाएगा।’ मैं उसे समझाता था कि सोशल मीडिया सब कुछ नहीं है, ये बस एक हिस्सा है ज़िंदगी का। मैंने उसे उसके भविष्य और दूसरी संभावनाओं के बारे में भी बताया।”
"मैंने उसे संभालने की पूरी कोशिश की"
मीशा के जीजा ने बताया कि उन्होंने मीशा को कई बार समझाया कि इंस्टाग्राम को केवल मनोरंजन के नजरिए से देखे, और जिंदगी में असली खुशी खोजने की कोशिश करे। लेकिन दुर्भाग्यवश, मीशा इस आभासी दुनिया में इतनी उलझ गईं कि उन्होंने अपनी जान ले ली।
सोशल मीडिया का दबाव बना मौत की वजह
मीशा की कहानी यह दर्शाती है कि कैसे सोशल मीडिया की दौड़, फॉलोअर्स की चिंता और आभासी पहचान आज के युवाओं को मानसिक रूप से प्रभावित कर रही है। ये सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, न कि ज़िंदगी का मापदंड।
मीशा अग्रवाल की मौत एक गंभीर चेतावनी है कि कैसे सोशल मीडिया का असंतुलित उपयोग किसी की मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। हमें यह समझने की ज़रूरत है कि डिजिटल दुनिया की पहचान से ज्यादा जरूरी है अपनी असली ज़िंदगी और मानसिक स्वास्थ्य।