पाना है सेलिब्रिटी जैसा मेकअप? अपनाएं ये आसान ब्यूटी ट्रिक्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 02:42 PM (IST)

नारी डेस्क: सेलिब्रिटी जैसा मेकअप हर किसी का सपना होता है। चमकदार त्वचा, परफेक्ट आईब्रो। ये सभी चीजें हमें सेलिब्रिटी के लुक में देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा लुक पाने के लिए आपको महंगे ब्यूटी पार्लर में जाने की जरूरत नहीं है? थोड़ी सी समझदारी और सही ट्रिक्स के साथ, आप भी अपने मेकअप को सेलिब्रिटी जैसा बना सकती हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको कुछ आसान औरइफेक्टिव ब्यूटी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकती हैं एक शानदार और ग्लैमरस लुक।

 प्राइमर का इस्तेमाल  करें

प्राइमर आपके चेहरे को स्मूथ बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिका रहता है। अपने मेकअप से पहले प्राइमर लगाएं ताकि आपका मेकअप एकसार और लंबे समय तक बना रहे। मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से क्लीन और मॉइस्चराइज करें। इससे प्राइमर के लगाने पर आपकी त्वचा पर एक समान और स्मूथ बेस बनेगा। अपनी स्किन  के Type के अनुसार सही प्राइमर चुनें। यदि आपकी स्किन oily है, तो मैटिफाइंग प्राइमर का उपयोग करें। सूखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर बेहतर रहेगा। प्राइमर को अपनी उंगलियों या एक मेकअप ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे खासतौर पर उन हिस्सों पर लगाएं जहां मेकअप जल्दी मेट हो सकता है, जैसे कि टी-ज़ोन (माथा, नाक और ठोड़ी)। हल्के हाथ से प्राइमर को त्वचा में अच्छे से ब्लेंड करें।

PunjabKesari

 सही फाउंडेशन को चुने 

अपने स्किन के प्रकार और टोन के अनुसार सही फाउंडेशन का चयन करें। फाउंडेशन लगाने से पहले एक अच्छी सी स्किनकेयर रूटीन अपनाएं, ताकि आपकी स्किन  साफ और स्वस्थ दिखे। फाउंडेशन का रंग आपकी स्किन के टोन से मेल खाना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि फाउंडेशन आपकी त्वचा के रंग के साथ अच्छी तरह से मिल जाए। 

 कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग

सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए चेहरे को सही शेप देने के लिए कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग करें। अपनी गालों, नाक और माथे पर हाइलाइटर लगाएं और चेहरे के किनारों पर कॉन्टूर लगाएं। इससे आपका चेहरा अधिक डेफिनेशन और ग्लैमर लगेगा। कॉन्टूर को सही तरीके से लगाकर, एक अच्छे ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। 

PunjabKesari

 परफेक्ट आइब्रो

आइब्रो का सही आकार और टोन आपके मेकअप को परफेक्ट बनाता है। आइब्रो को सही आकार में पेंसिल या पाउडर से भरें और सेट करने के लिए आइब्रो जेल का उपयोग करें।

आँखों के लिए स्मोकी लुक

स्मोकी आई मेकअप से आपकी आंखों में गहराई आ जाती है। काले या ब्राउन आईशैडो का उपयोग करके अपने आंखों के पलकों पर स्मोकी लुक दें। लाइनर और मस्कारा लगाकर लुक को पूरा करें। स्मोकी लुक को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए, अपनी पलकों पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर आपके आईशैडो को स्मूथ और लंबे समय तक टिका रहने  देगा।

लिपलाइनर से होठों को सही शेप दें

सेलिब्रिटी लुक के लिए अपने लिप्स को भी खास बनाएं। लिपलाइनर से अपने होठों को सही शेप दें और पसंदीदा लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं। चमकदार लिप्स आपके मेकअप को और आकर्षक बनाते हैं।अपने लिपलाइनर का रंग अपनी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस के रंग से मेल खाने वाला चुनें। यदि आप न्यूड लिपस्टिक लगा रही हैं, तो न्यूड या बेज लिपलाइनर का उपयोग करें। डार्क शेड्स के लिए, डार्क ब्राउन या रेड लिपलाइनर सही होता है।

PunjabKesari

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करे 

मेकअप को लंबे समय तक टिका रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें। इससे आपका मेकअप ताजगी और लम्बे समय तक बना रहेगा। इस बात का ध्यान रखे कि सेटिंग स्प्रे को अपनी आँखों और मुंह की ओर से लगभग 6-8 इंच की दूरी से ही छिड़कें। यह भी ध्यान रखे यह  कि स्प्रे आपकी स्किन पर समान रूप से फैल जाए और मेकअप पर कोई असर न डाले।

 निखार के लिए फेस मास्क

फेस मास्क का उपयोग करके अपनी त्वचा को निखारें और मॉइस्चराइज करें। एक अच्छा फेस मास्क आपकी त्वचा को ग्लो और सॉफ्टनेस देता है, जो मेकअप को बेहतर दिखाता है।

ऐसे मिलेगा सेलिब्रिटी जैसा लुक

आपने अक्सर एक्ट्रेस के चेहरे पर एक चमक जरूर देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं ये शाइन उनके मेकअप का हिस्सा होती है? जी हां, जिसे हाईलाइट कहा जाता है और और चेहरे के उन हिस्सों पर लगाया जाता है जिसे हम हाइलाइट करना चाहते हैं। अगर आप सेलिब्रिटी जैसा एक्स्ट्रा ग्लो पाना चाहते हैं तो इसे अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें।

PunjabKesari

इन आसान ब्यूटी ट्रिक्स को अपनाकर आप भी सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत और ग्लैमरस मेकअप पा सकती हैं। सही उत्पादों का चयन और तकनीकों का इस्तेमाल आपके मेकअप लुक को और भी शानदार बना सकता है। थोड़ी सी मेहनत और सही टिप्स के साथ, आप भी अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static