घर पर बच्चों के लिए बनाएं पिज्जा ब्रेड रोल, नहीं मांगेगे बाहर की चीजें
punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 12:29 PM (IST)
बच्चे बाहर का फास्ट फूड ज्यादा पसंद करते हैं। मगर इसके कारण पेरेंट्स को बच्चों की सेहत को लेकर चिंता रहती है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम आपके लिए मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं। आप घर पर ही बच्चों के लिए पिज्जा ब्रेड रोल बना सकती है। ये खाने में टेस्टी होने के साथ आपके बच्चों की हेल्थ सही रखने में मदद करेंगे।
सामग्री
चीज - 1/2 कप
गाजर - 2
शिमला मिर्च - 3
पिज्जा सॉस -1 चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
प्याज - 2
अंडा - 1
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
मेयोनिज - 2 चम्मच
ब्रेड - 1 पेकेट
बनाने की विधि
1. सबसे पहले शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को धोकर काट लें।
2. फिर एक प्लेन सर्फेस पर ब्रेड को बेलन की सहायता से बेल लें।
3. बेले हुए ब्रेड पर पिज्जा सॉस, मेयोनीज लगाएं।
4. अब इसमें कटी हुई सब्जियां डालकर गोल आकार में रोल बनाएं।
5. अब अंडे को फेंट लें और उसमें ब्रेड को भिगोकर डीप फ्राई होने तक तल लें।
6.ब्राउन हो जाने पर इसको प्लेट में निकाल लें और टिशू पर रखकर एक्स्ट्रा तेल निकाल लें।
7. ब्रेड पिज्जा रोल तैयार हैं इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।