प्रिंसेस लुक में रुबीना दिलैक ने फ्लाॅन्ट किया टोन्ड फिगर, नोरा फतेही के Seashell बैग ने खींचा ध्यान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:02 PM (IST)

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंची हसीनाओं का अलग-अलग लुक देखने को मिला। एक तरफ रुबीना दिलैक प्रिंसेस लुक में स्टनिंग दिखीं तो वहीं नोरा फतेही के साड़ी लुक ने लाइमलाइट बटोरी। चलिए आपको दिखाते हैं किसके फैशन ने मारी बाजी तो कौन रह गया पीछे...
सबसे पहले बात करते हैं बाॅस लेडी रुबीना दिलैक की, रुबीना ब्लू कलर के आउटफिट में गॉर्जियस दिखीं। मैचिंग आई लाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को सजाया जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। नाक में नथ और कर्ली हेयर्स के साथ रुबीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया। फैंस रुबीना के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
'कुमकुम भाग्य' फेम प्रज्ञा यानी सृति झा सुर्ख लाल साड़ी में नजर आई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।
नोरा फतेही ने एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट बटोरी। वहीं उनके हाथ में पकड़े Sea shell वाले पर्स पर सबकी निगाहें ठहर गई।
माधुरी दीक्षित गोल्डन कलर के आउटफिट में स्टनिंग दिखीं।
वहीं अमरुता बंजारन के लुक में दिखीं, सिर से पैरों तक एक्ट्रेस गहनों से लद्दी नजर आई।
जबकि निया शर्मा सेना के जवान की ड्रेस में दिखीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम दिखे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राम मेहर हत्याकांड : मां ने कहा बेटों ने पिता को मारा, अब मृतक के भाई ने पत्नी पर ही लगा दिया हत्या की साजिश का आरोप(VIDEO)

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना