अब Phd-MBA वाले बनेंगे चपरासी, चौकीदार और माली की नौकरी के लिए भी Students तैयार

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:07 PM (IST)

नारी डेस्क: राजस्थान में 53,749 चपरासी पदों के लिए 24.76 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें पीएचडी, एमबीए और लॉ डिग्री वाले उम्मीदवार और सिविल सेवा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं।  कई उम्मीदवार उच्च शिक्षित हैं और साथ ही प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: 15 हजार करोड़ के घर में मुकेश अंबानी ने नहीं लगवाया एक भी AC
 

जयपुर के गोपालपुरा इलाके में कोचिंग सेंटरों पर कई छात्रों ने इंडिया टुडे को आवेदन करने के अपने कारण बताए। एमए, बीएड और आईटी कोर्स पूरा करने वाले कमल किशोर ने कहा कि "वह 2018 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हुए हैं। अगर कुछ और काम नहीं आता है, तो बेरोजगार रहने से चपरासी की नौकरी भी बेहतर है।" विज्ञान में स्नातकोत्तर तनुजा यादव और एमए और बीएड करने वाली सुमित्रा चौधरी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। दोनों राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, लेकिन एक सुरक्षित सरकारी नौकरी का मौका नहीं छोड़ना चाहतीं, भले ही इसके लिए सरकारी कार्यालय में पानी की सेवा करनी पड़े। 
 

यह भी पढ़ें: दफनाने से पहले हथौड़े से तोड़ी जाएगी पोप की अंगूठी
 

आवेदनों की संख्या ने सिस्टम को अभिभूत कर दिया। कई उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, साइट बार-बार क्रैश हो रही थी। आवेदन विंडो के अंतिम पांच घंटों में, 1.11 लाख फॉर्म जमा किए गए - लगभग हर छह सेकंड में एक। नौकरी की चिंता का आलम यह है कि इससे पहले 2,399 वन रक्षक पदों के लिए 22 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में करीब 18 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं। हालांकि, वास्तविक संख्या 30 से 35 लाख के बीच होने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static