आप भी डरते हैं बुरी नजर से तो सुन लीजिए प्रेमानंद महाराज की ये बातें, बताया जादू- टाेने से क्या होता है
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 08:34 AM (IST)
नारी डेस्क: अकसर लोगों को कहते सुना है कि हमें किसी की नजर लग गई है, या जादू टोने के कारण उनका कारोबार नहीं चल रहा है। नजर से बचने के लिए लोग क्या- क्या नहीं करते हैं। अगर आप भी घर को बुर नजर से बचाने के लिए काला जूता टांगते हैं तो वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज की ये बात सुन लीजिए। उन्होंने बताया कि नजर से बचने के लिए इस तरह के टोटके करने चाहिए या नहीं।
जब किसी ने प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि उनके परिवार को किसी की नजर लग गई है इससे बचने के लिए वह क्या करें? इसके जवाब में महाराज जी ने कहा- किसी के जादू टाेने से कुछ भी नहीं होता है यह सिर्फ हमारा भ्रम है। इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इन बातों में पड़कर आप अपना सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं।
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा- कुछ लोग घरों के सामने काले जूते टांग लेते हैं ये मूर्खता है, इससे कुछ नहीं होता है। अगर घर के दरवाजे पर कुछ लगाना है तो भगवान की तस्वीर लगाओ। किसी द्वारा किए गए टोने- टोटके हमारे जीवन को प्रभावित नहीं कर सकते हैं, जब तक हमारा अच्छा वक्त चल रहा है तब तक कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
महाराज जी का कहना है कि अगर आपको ईश्वर पर विश्वाश है तो किसी की हिम्मत नहीं कि वह आपको नुकसान पहुंचा सके। उनका कहना है कि इंसान को व्यर्थ के टोटके करने की बजाय ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। भगवान अपने आप सारी समस्याओं का हल कर देंगे।