नींबू के छिलके से बनाएं स्क्रब और फेस पैक, मिनटों में चमक उठेगा चेहरा
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:21 AM (IST)
सर्दियों का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। जल्द ही अब गर्मीयां आ जाएंगी ऐसे में ऑयली स्किन की समस्या और चेहरे पर पिंपल्स होने की प्रॉब्लम भी होती रहती है। पिंप्लस होने के कारण उसके निशान भी पड़ जाते हैं ऐसे में चेहरे की सारी खूबसूरती खराब हो जाती है। इसके लिए लड़कियों ने अभी से बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया होगा। तो आप बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप बस नींबू लें और चेहरे पर उसी का इस्तेमाल करें। नींबू का रस तो स्किन के लिए फायदेमंद है ही लेकिन आज हम आपको नींबू के छिलकों का स्क्रब और फेसपैक बनाने का आसान सा तरीका बताएंगे।
पहले जान लें स्क्रब बनाने का तरीका
. इसके लिए पहले आप नींबू लें और उसके छिलके काट लें अब आप उन छिलकों का पाउडर बना लें
. इसका स्क्रब बनाने के लिए आप नींबू के छिलके का पाउडर लें
. अब आप इसमें शुगर मिक्स करें
कैसे करें इस्तेमाल
. इसे लगाने से पहले आप चेहरे को अच्छे सो धो लें
. फिर आप इस स्क्रब को फेस पर लगाएं
. 15 मिनट इससे अच्छे तरीके से मसाज करें
. अब आप चेहरा धो लें
. इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपका चेहरा एक दम फ्रेश हो जाएगा और उसपर ग्लो भी आएगा
2. ऐसे बनाएं फेसपैक
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
. नींबू के छिलके का पाउडर लें
. इसमें आप 1 चम्मच बेसन मिला लें
. अब आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं
. इसका अच्छे से पेस्ट बना लें
. इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें
. इससे आपको खुदबखुद ही चेहरे पर असर देखने को मिलेगा
3. चावल के आटे से भी बना सकते हैं फेसपैक
. नींबू के छिलके का पाउडर लें
. अब आप इसमें चावल का आटा डालें
. दूध का पेस्ट लें
. इसे आप अच्छे से मिक्स कर लें
. और चेहरे पर लगा लें
नींबू से होने वाले फायदे
1. उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है जिससे उनके निशान दिखने लगते हैं। नींबू एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट भी है, जो झुर्रियों को खत्म करता है।
2. पिंपल और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
3. नींबू का रस कील-मुहांसों पर काफी असरदार होता है।
4. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। यह कील-मुहांसों को जन्म देने वाले बैक्टीरिया को भी दूर करता है।