जानें क्यों और कैसे मनाया जाता है Hug Day?
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 10:51 AM (IST)
वैलेंटाइन वीक के 6वें दिन को Hug Day के रूप में मनाया जाता है। इसे आज यानि 12 फरवरी को प्यार करने वालों के द्वारा सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन सभी प्यार करने वाले एक- दूसरे को गले लगाते हैं। भारत में यह जादू की झप्पी के नाम से जानी जाती है। वैलेंटाइन वीक का यह दिन सभी के लिए बेहद ही खास होता हैं। इस दिन अपने किसी खास को गले लगाने से उनके बीच का प्यार, विश्वास और भी गहरा होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि अपनों को कैसे करें इस हग डे पर विश साथ ही इसे मनाने के पीछे का कारण...
क्यों मनाया जाता है?
जब कोई दो लोग एक-दूसरे को गले लगाते है, तो उनकी बॉडी से कई हॉर्मोन निकलते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते है। साथ ही हम जिससे प्यार करते है। उनके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी बढ़ता है। ऐसे में आप जिनसे बहुत प्यार करते हो उन्हें इस स्पेशल दिन में हग करना न भूलें।
कैसे लगाए अपनों को गले?
- अपने पार्टनर को गले लगाकर कुछ देर टाइट हग करें।
- अपने माता- पिता और बड़े भाई- बहन को उनके पैर छुकर और टाइट हग कर इस दिन को एंजॉय करें।
- आप अपने खास दोस्तों को छोटी सी प्यार की झप्पी वाली हग कर इस दिन को मनाए।
- अपने फ्रैंड्स को हग डे विश करने के लिए उनके साथ साइड हग करें।
- आप अपने किसी दूर के दोस्त या परिवार के कुछ स्पेशल लोगों को एक फॉर्मल सा साइड हग कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है।
- अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों को सिंपल सी साइड हग करें जिसमें बस आप दोनों के कंधे एक-दूसरे से टच हो पाएं।
तो इस तरह अपने खास औरफैमिली मेंबर्स को गले लगाकर उनके साथ इस स्पेशल डे को जरूर सेलिब्रेट करें।