'कोई भूखा तो नहीं', सेवादारों द्वारा यह पूछ कर बंद किए जाते हैं इस मंदिर के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 06:05 PM (IST)

कहते हैं सच्चे व श्रद्धा से भगवान की भक्ति करने से उनकी कृपा मिलती है। साथ ही यह भी माना जाता है कि भगवान हमेशा अपने भक्तों द्वारा पुकारने पर उनके पास दौड़े चले आते है। वे कभी भी अपने सच्चे भक्त को दुखी या कष्ट में नहीं देख सकते हैं। ऐसे में ही एक मंदिर ऐसा है जहां पर भक्तों के लिए हमेशा ही दरवाजे खुले रहते हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव के इस मंदिर में गरीबों, बेसहारा लोगों को खाना खिलाया जाता है। साथ सही मंदिर के बंद होने के समय पर पहले सभी से पूछा जाता है कि, 'कोई भूखा तो नही'। ऐसे में इस मंदिर से कोई भी खाली पेट नहीं जाता है। 

केरल के कोट्टयम जिले में स्थापित है वाईकॉम महादेव मंदिर 

भगवान शिव का यह मंदिर केरल के कोट्टयम जिले में स्थापित है। इस मंदिर का नाम 'वाईकॉम महादेव मंदिर' है। यह दक्षिण भारत का बेहद प्राचीन और आस्था से भरे मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में भूखों को अन्न खिलाने की प्रथा सदियों से निभाई जा रही है। कहा जाता है कि मंदिर की रसोई में प्रतिदिन सुबह और शाम को करीब 2000 लोगों के लिए प्रसाद बनाया जाता है। फिर बड़े प्यार व श्राद्ध के साथ सभी को भोजन परोसा कर उन्हें खिलाया जाात है। 

nari,PunjabKesari

सभी को खाना खिलाकर ही मंदिर के दरवाजे होते हैं बंद 

बात मंदिर के दरवाजों को बंद करने की करें तो रात को मंदिर के द्वार बंद करने से पहले सभी से पूछा जाता है कि कोई कही भूखा तो नहीं। यह काम मंदिर के सेवादारों द्वारा किया जाता है। वे ही जोर से आवाज लगा कर पता करते हैं कि कहीं कोई भक्त भूखा तो नहीं रह गया है। साथ ही किसी द्वारा हां करने पर उसी समय उस व्यक्ति के लिए भोजन तैयार कर उसे आदर सहित दिया जाता है। उसी के बाद ही मंदिर का मेन गेट बंद करने की अनुमति है। बता दें, हर रात मंदिर का मेन गेट बंद करने से पहले यह काम किया जाता है। 

nari,PunjabKesari

कोरोना काल में भी नहीं टूटी परंपरा

कोरोना ने अपना कहर पूरी दुनिया में मचाकर लाखों की संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान सभी जगह पर लॉकडाउन होने पर भी इस मंदिर की परंपरा टूटी नहीं। यहां उसी तरह गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भओजन पकता रहा जैसे कोरोना के आने से पहले पकता था। इस समय में भी मंदिर की रसोई बंद हुई। यहां पर खाना तैयार कर दिन- रात लोगों को बांटा गया। भगवान शिव के इस मंदिर को थप्पन और अन्नदाना प्रभु के नाम से भी जाना जाता है। 


nari,PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static