एक-दूसरे से अलग हो रहे किम और कान्ये वेस्ट, तलाक तक पहुंच गई बात
punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 06:59 PM (IST)
हाॅलीवुड की हाॅट एंड बोल्ड एक्ट्रेस किम कार्दशियन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वैसे तो किम बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस वुमन भी है लेकिन इसके बावजूद उनकी निजी जिंदगी दुनिया से छुपी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम और उनके पति कान्ये वेस्ट के बीच कुछ भी सही नहीं है। खबरों की मानें तो किम जल्द ही अपने पति से तलाक ले सकती हैं।
अलग हो रहे किम और कान्ये
किम से जुड़े सुत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस ने तलाक के लिए वकील भी हायर कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दोनों ने अलग होने की बात कही हो लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर है।
पति से अलग रह रही किम
खबरों के मुताबिक इस समय दोनों एकसाथ नहीं रह रहे हैं। किम लाॅस एंजेलिस में अपने चार बच्चों के साथ रह रही है जबकि रैपर कान्ये वेस्ट वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में समय गुजार रहे हैं।
आपको बता दें साल 2014 में किम ने रैपन कान्ये वेस्ट से शादी की थी। किम ने कान्ये से एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई थी। किम शुरू से ही एक सेलेब्रिटी परिवार से संबंध रखती हैं। इसके अलावा किम ने 'कार्दशियन कॉनफिल्ड' नाम की एक किताब भी लिखी है।