दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने दिखाई मानवता की मिसाल, लावारिस बच्ची को बचाया

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:45 PM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनका कारण फिल्मों या ग्लैमर से कहीं बड़ा है। खुशबू ने एक लावारिस बच्ची की जान बचाई और उसे अपनी देखभाल में लिया। खुशबू, जो पूर्व में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं, ने इस नेक कार्य से सबका दिल जीत लिया है।

लावारिस बच्ची को बचाया

यह घटना बरेली की है, जहां खुशबू पाटनी ने एक जर्जर झोपड़ी में सोती हुई बच्ची को देखा। बच्ची बेहद डरी और रोती हुई हालत में थी। खुशबू ने उसे गोदी में उठाया, दिलासा दिया और उसे आश्वासन दिया कि अब वह सुरक्षित है और उसकी देखभाल की जाएगी।

खुशबू की नाराजगी

खुशबू पाटनी ने वीडियो में कहा कि अगर कोई इस बच्ची को पहचानता है या उसके माता-पिता के बारे में जानता है, तो वह सामने आए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे माता-पिता पर शर्म आनी चाहिए जो अपनी बच्ची को ऐसी हालत में छोड़ देते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)

ये भी पढ़ें: अगर कोई हमारी बुराई कर रहा है तो हमें क्या करना चाहिए? श्री प्रेमानंद महाराज जी ने दिया दिव्य मार्गदर्शन

सोशल मीडिया पर भावुक संदेश

खुशबू ने इस वीडियो के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी इस बच्ची का सही तरीके से ध्यान रखेंगे और सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में @bareillypolice, @uppolice और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर कार्रवाई की अपील भी की।

जनता और सेलिब्रिटीज का समर्थन

खुशबू के इस मानवीय कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना की जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, 'भगवान बच्ची और आपको आशीर्वाद दें।' इसके अलावा, कई लोग खुशबू की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि वह सेना में सेवा नहीं दे रही हैं, फिर भी वह समाज के लिए एक सच्चे सैनिक की तरह काम कर रही हैं।

इस घटना से यह भी साबित हुआ कि खुशबू पाटनी केवल एक अभिनेत्री की बहन ही नहीं, बल्कि एक सच्ची समाज सेविका भी हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static