खाटू श्याम मंदिर में चले लाठी-डंडे, जरा सी बात पर दुकानदारों ने की भक्तों की पिटाई
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:30 PM (IST)

नारी डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में पूजा करने आए मध्य प्रदेश के एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बारिश के दौरान एक दुकान के सामने शरण लेने की थी, जिससे दुकानदार नाराज हो गए।इस घटना के सिलसिले में दो दुकानदारों और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, लगभग आठ लोगों का एक परिवार, जिसमें तीन महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल थी, खाटू श्याम मंदिर में पूजा करने आया था। भारी बारिश के कारण वे मंदिर के पास एक दुकान के सामने खड़े हो गए। जब दुकानदार ने उन्हें दुकान खाली करने के लिए कहा, तो उन्होंने बारिश खत्म होने तक उन्हें वहीं रहने देने का अनुरोध किया। हालांकि, वह परिवार को वहां से हटने पर ज़ोर देता रहा। परिवार को जबरन बाहर निकाल दिया गया, लेकिन दुकानदार उनसे बहस करता रहा।
जब परिवार की एक महिला सदस्य ने उसके व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो वह डंडा लेकर उन्हें पीटने लगा। पास के एक दुकानदार और उनके कर्मचारी भी उसके साथ शामिल हो गए, जिससे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। खाटू श्यामजी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिवार की पिटाई करने के आरोप में दो दुकानदारों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा- "बारिश के दौरान परिवार के सदस्य एक दुकान पर खड़े थे। दुकानदार ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो झगड़ा शुरू हो गया।"