बेबी ऑयल चुनते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, बच्चा रहे स्वस्थ और सुंदर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 06:01 PM (IST)
नारी डेस्क: बच्चे के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल उसकी नाजुक और सेंसिटिव त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। बेबी ऑयल त्वचा को मुलायम, मॉइस्चराइज और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है। बेबी ऑयल त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाता है, जो नमी को लॉक करके त्वचा को सूखने से बचाता है। इसके अलावा, यह मसाज के लिए भी हेल्दी होता है, जो शिशु की मांसपेशियों को आराम देता है और बेहतर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। इसलिए शिशु के लिए बेबी ऑयल का चुनते समय हमें ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। तो चलिए, जानते हैं कि शिशु के लिए बेबी ऑयल खरीदते समय किन 5 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सामग्री (Ingredients) पर ध्यान दें
बेबी ऑयल के चुनाव में सबसे पहली बात है उसकी सामग्री। शिशु की त्वचा के लिए केवल नेचुरल और सॉफ्ट इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे यह पता लगता है कि ऑयल में कोई भी हानिकारक केमिकल न हो। बेबी ऑयल में आमतौर पर जोजोबा तेल, ऑलिव ऑयल (Olive oil), कैमलिया (Camellia oil) और आर्गन ऑयल जैसे नेचुरल तेल होते हैं, जो त्वचा को गहरी नमी और सुरक्षा प्रदान करते हैं। ध्यान रखें कि पैराबेन्स, सल्फेट्स, और अथलेट्स जैसे हानिकारक केमिकल से बचें। ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बेबी ऑयल का पीएच लेवल चेक करें (pH Level)
शिशु की त्वचा का पीएच लेवल 5.5 होता है, जो कि नॉर्मल से थोड़ा कम होता है। इसलिए, यह जरूरी है कि बेबी ऑयल का पीएच लेवल भी शिशु की त्वचा के मिलता हो। ऐसा ऑयल चुनें जिसका पीएच लेवल 5.5 या इसके आस-पास हो, ताकि यह त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखे। बहुत ज्यादा या कम पीएच लेवल वाली चीजें शिशु की त्वचा को ड्राई बना सकती हैं।
बेबी ऑयल की सुगंध पर ध्यान दें
बी ऑयल में ज्यादा खुशबू या सिंथेटिक fragrances नहीं होने चाहिए। शिशु की त्वचा पर बहुत ज्यादा खुशबू वाली चीजें नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे उसकी नाजुक त्वचा पर जलन हो सकती है। इसलिए, बेबी ऑयल का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि उसमें माइल्ड खुशबू हो, और यदि संभव हो तो फ्रेगरेंस-फ्री (fragrance-free) चुनें।
हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) होना चाहिए
शिशु की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है, और कभी-कभी कुछ सामग्री के कारण उसे एलर्जी हो सकती है। इसलिए, हमेशा ऐसा बेबी ऑयल चुनें, जो हाइपोएलर्जेनिक हो, यानी जो एलर्जी पैदा करने का जोखिम कम करता हो। यह ध्यान रखें कि बच्चे को किसी भी तरह की रैशेज या एलर्जी की समस्या न हो। बेबी ऑयल को पहले अपनी त्वचा पर थोड़ा सा लगाकर चेक करें कि कहीं उसे कोई एलर्जी या जलन तो नहीं हो रही।
मॉइश्चराइजिंग बेबी ऑयल चुनें
बेबी ऑयल का सबसे पहला काम शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज करना होता है। इसलिए, ऐसे ऑयल को चुनें जिसमें अच्छे मॉइश्चराइजिंग गुण हों। नारियल का तेल और बादाम का तेल इस मामले में बेहतरीन विकल्प होते हैं, क्योंकि ये त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं और त्वचा को मुलायम रखते हैं।
बेबी ऑयल चुनते समय इन पांच जरूरी बातों का ध्यान रखना शिशु की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।