मुंबई पर फिर बोली कंगना, कहा- PoK नहीं सीरिया कहना चाहिए था

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:10 PM (IST)

बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उनके इस बयान के बाद से एक्ट्रेस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच विवाद शुरू हो गया था। यहां तक कि संजय राउत ने कंगना को उन्हें मुंबई ना आने की धमकी भी दी थी। वहीं अब कंगना ने अपने दिए बयान का बचाव किया है। 

PunjabKesari 

कंगना ने किया अपने बयान का बचाव 

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान का बचाव किया है। कंगना ने कहा कि मुझे हरामखोर कहा गया था तभी मैंने कहा था कि मुंबई पीओके जैसा लगता है। जिसके बाद उन्होंने इसका फायदा उठाया, भीड़ को इकट्ठा किया और मुझे लिंच करने की कोशिश की गई। 

PunjabKesari 

मुंबई को पीओके नहीं सीरिया कहना चाहिए था- कंगना

कंगना आगे कहती हैं कि मुझे पीओके नहीं सीरिया कहना चाहिए था। क्योंकि जब राहुल गांधी भारत को सीरिया जैसा कहते हैं तब तो कोई भी उन्हें लिंच नहीं करता और ना ही उनका घर तोड़ता है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि कंगना ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुंबई में उन्हें सुरक्षित नहीं लगता है। जिसके बाद कंगना के इस बयान के बाद शिवसेना समेत कई स्टार्स एक्ट्रेस के खिलाफ हो गए थे। यहां तक कि संजय राउत ने कंगना को मुंबई ना आने की धमकी भी दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static