मनाली में पहाड़ों की वादियों के बीच कंगना ने मां से करवाई सिर की मालिश, आप भी जानिए इसके फायदें

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 07:10 PM (IST)

कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद कंगना रनौत हाल ही में मुंबई से अपने मनाली स्थित घर जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई थी।  वहीं अब कंगना घर पहुंच कर मां के हाथों से सिर की मालिश करवाते नजर आईं। इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया  अकाउंट पर शेयर की हैं। 
 

PunjabKesari

फोटो देखकर लगता है कि कंगना इन खास पलों का बेहद आनंद उठा रही हैं। फोटो के अनुसार,  कंगना मनाली में अपने शानदार घर की छत पर धूप सेंक रही हैं, साथ में, वे अपनी मां के सिर की मालिश का भी आनंद ले रही हैं।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा है कि, सारी दुनिया के सुख एक तरह मां की गोद एक तरफ।
 

PunjabKesari
 

बतां दें कि हाल में कंगना रनौत COVID-19 से संक्रमित हो गई थीं। हालांकि, वे अब इससे ठीक हो गई हैं और फिलहाल अपनी मां के साथ अपने होमटाउन में हैं। 
 

आईए जानतें हैं सिर की मालिश करवाने के क्या हैं फायदें- 

- सिर की चंपी करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बाल उगने में मदद करते हैं।

-तनाव और थकान को दूर करता हैं।

- सिर की तेल मालिश से, स्कैल्प को संतुलित मात्रा में तेल मिलता हैं। इसके कारण वह अधिक तेल बनाना रोकता हैं।

- अच्छी नींद आती हैं, मन शांत होता हैं, साकरात्मक उर्जा मिलती हैं।

- रक्त परिसंचरण में मदद करता है। आपके सिर और गर्दन के क्षेत्र में उचित रक्त परिसंचरण होने से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।

 

PunjabKesari


सिर की मालिश के लिए इन तेलों का कर सकतें है इस्तेमाल

सिर की मालिश करने के लिए आप नारियल तेल और आर्गन ऑयल या सरसों के तेल में जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालकर कर सकते हैं। इससे आपको दो तेलों से मिलने वाले लाभ और पोषक तत्‍व मिल पाएंगे। इसके अलावा आप तिल का तेल, बादाम का तेल, जोजोबा तेल, कोकोआ मक्खन तेल का इस्तेमाल कर सकतें है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static