कंगना रनौत ने फिर किया मीना कुमारी का जिक्र, बोली- समाज खूबसूरत महिला की  बुद्धि को अनदेखा करता है

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 06:05 PM (IST)

नारी डेस्क:  कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, चाहे वह किसी से भी जुड़ा हो। अब हाल ही में बॉलीवुड क्वीन ने  गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्यों का खुलासा किया। वह इससे पहले भी कई बार मीना कुमारी का जिक्र कर चुकी हैं, हालांकि एक बार तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था जिससे खूब विवाद हुआ था। 

PunjabKesari

कमाल अमरोही की क्लासिक ड्रामा "पाकीजा" से एक किस्सा साझा करते हुए, कंगना ने बताया कि मीना कुमारी ने फिल्म में उनके द्वारा पहने गए प्रतिष्ठित कपड़े खुद डिजाइन किए थे।  मीना कुमारी के लुक की कुछ झलकियां साझा करते हुए, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, -"पाकीजा में मीना कुमारी की प्रतिष्ठित पोशाक किसने डिज़ाइन की?" उन्होंने कहा- "अभिनेत्री ने खुद प्रतिष्ठित पोशाकें डिज़ाइन की थीं, "शुद्ध सोने की कढ़ाई के साथ उनका हरा पहनावा आज भी उनके प्रशंसकों द्वारा याद किया जाता है।" 

PunjabKesari
कंगना का कहना है कि उमीना कुमारी के पहनावे ने चरित्र की उनकी गहरी समझ को दर्शाया है।" कंगना ने आगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु उठाया कि कैसे हमारा समाज महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने का आदी है, उनकी बुद्धि को पूरी तरह से अनदेखा करता है। "इमरजेंसी" अभिनेत्री ने साझा किया- ", क्या हम जानते हैं कि मीना कुमारी एक महान कवि और गीतकार भी थीं? एक खूबसूरत महिला की प्रतिभा को हमेशा कम आंका जाता है, ताकि उसे आसानी से कामुक बनाया जा सके और कभी बौद्धिक नहीं बनाया जा सके।" 

PunjabKesari

याद हो कि कुछ साल पहले  कंगना ने अपने  एक इंटरव्यू में कहा था-'मीना कुमारी को तीन तलाक और हलाला से गुजरना पड़ा था'। कंगना के इस बयान के बाद हंगामा हो गया, मीना कुमारी का परिवार इस बात से बेहद नाराज हो गया था। इस बयान के बाद मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने कंगना को बेवकूफ लड़की तक बता डाला था और उनकी शिक्षा पर भी सवाल उठाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static