कक्कड़ परिवार में दरार या सिर्फ PR स्टंट? सोनू की पोस्ट और टोनी की बर्थडे पार्टी से उठे सवाल
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:06 AM (IST)

नारी डेस्क: म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कक्कड़ परिवार में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक ओर सोनू कक्कड़ का भावुक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया, वहीं दूसरी ओर टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में सोनू की गैरमौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया है। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है—क्या वाकई कक्कड़ भाई-बहनों के बीच रिश्ता टूट गया है या फिर ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है?
क्या हुआ था सोनू कक्कड़ की पोस्ट में?
हाल ही में सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में लिखा:
“अब मैं नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मैंने ये फैसला बहुत गहरे भावनात्मक दर्द में लिया है और मैं आज बेहद निराश हूं।” इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों को बड़ा झटका लगा। सभी सोच में पड़ गए कि इतनी गहराई तक रिश्ते कैसे टूट सकते हैं।
फिर क्यों डिलीट कर दी पोस्ट?
पोस्ट डालने के कुछ घंटों के अंदर ही सोनू ने उसे डिलीट भी कर दिया। इसके बाद लोगों के बीच चर्चा और तेज हो गई। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या ये सिर्फ एक इमोशनल पल में लिया गया फैसला था या फिर कोई सोचा-समझा पीआर स्टंट?
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर वाकई सोनू इतने दर्द में थीं, तो उन्हें इसे सोशल मीडिया पर बताने की जगह परिवार में बात करनी चाहिए थी।
बर्थडे पार्टी में सोनू की गैरहाज़िरी से मिले संकेत
9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में नेहा कक्कड़, उनके पति रोहनप्रीत सिंह, और माता-पिता भी मौजूद थे। पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन सोनू कक्कड़ और उनके पति नीरज शर्मा पार्टी में नजर नहीं आए। इतना ही नहीं, सोनू ने टोनी को बर्थडे विश करते हुए कोई पोस्ट भी नहीं किया। इससे लोगों को शक होने लगा कि सोनू का पोस्ट सिर्फ गुस्से में नहीं, बल्कि रिश्तों में चल रहे तनाव का नतीजा हो सकता है।
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?
सोनू की पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अगर दर्द है तो उसे सोशल मीडिया पर बताने की जरूरत क्या है? ये सिर्फ अटेंशन पाने का तरीका है।”वहीं किसी ने कहा, “हर परिवार में झगड़े होते हैं, लेकिन उन्हें दुनिया के सामने लाना सही नहीं।” दूसरी तरफ कुछ फैंस सोनू का समर्थन भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो शायद अंदर से बहुत टूट चुकी हैं।
नेहा और टोनी अब तक चुप
इस पूरे मामले पर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन सोनू की पोस्ट या उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या नेहा और टोनी इस मुद्दे पर कुछ कहेंगे या नहीं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह एक इमोशनल आउटबर्स्ट था और जल्दी ही कक्कड़ परिवार फिर से साथ नजर आ सकता है।
कक्कड़ परिवार की ये खबर सिर्फ एक पारिवारिक मतभेद है या इसके पीछे कोई और कहानी छुपी है, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि जब कोई स्टार अपने निजी रिश्तों को सार्वजनिक करता है, तो फैंस भी उससे जुड़ जाते हैं—दर्द में भी और उम्मीद में भी।