पैदा होते ही दुनिया भर में छाया जूनियर मूसेवाला, न्यूयॉर्क के Times Square पर डिस्प्ले हुई तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 11:13 AM (IST)
एक तरफ जहां पंजाब सरकार जहां जूनियर सिद्धू मूसेवाला पर सवाल उठा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश ही नहीं दुनिया इस नन्हे मेहमान का स्वागत कर रही है। पंजाब के मशहूर गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ प्रक्रिया द्वारा दूसरे बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में मूसेवाला के छोटे भाई की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखाई गई।
मनसा जिले में शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की दो वर्ष पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गायक की हत्या के लगभग दो साल बाद सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर के घर 17 मार्च को बेटा पैदा हुआ। अब हाल ही में टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की तस्वीरें लगाई गई, जिसमें वह अपने पिता की गोद में नजर आ रहे हैं। ये वही फोटो थी जिसे बलकौर सिंह ने अपने पोस्ट पर शेयर कर गुड न्यूज दी थी।
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कई तस्वीरें लगाई गई। एक तस्वीर में सिद्धू मूसेवाला के बचपन की फोटो भी दिखाई गई। इसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। एक यूजर ने लिखा- पैदा होते ही बिलबोर्ड पर क्या किस्मत पाई है। एक अन्य ने लिखा- पंजाब का गौरव। बता दें कि मूसेवाला के माता- पिता ने बच्चे को जन्म देने के लिए आईवीएफ प्रक्रिया का उपयोग किया था। मूसेवाला के पिता की आयु करीब 60 साल है, जबकि उनकी मां चरण कौर 58 वर्ष की हैं।
हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर उनके दूसरे बेटे का जन्म होने पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21 (जी) (आई) के तहत एआरटी) सेवाओं का उपयोग कर बच्चे को जन्म देने के लिए महिला की तय आयु सीमा 21-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे में सिंगर की मां की उम्र को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।