तलाक के बाद अपने रिश्ते को लेकर बोले जूही-सचिन, कहा...
punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 05:50 PM (IST)

टीवी के पॉपुलर कपल जूही परमार और सचिन श्रॉफ का 6 जुलाई 2018 को डिवॉर्स हो गया। 8 साल एक-साथ रहने के बाद इस कपल ने पिछले साल 2017 में अलग होने का फैसला लिया था। तलाक लेने के बाद हाल में ही इस कपल ने मीडिया से बातचीत की और अपने रिश्ते के बारे में बताया।
जूही ने कहा कि वह सचिन से कभी प्यार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, 'एक दिन सचिन ने मुझे अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया, जिसके बाद हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मैं उस समय शादी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थी लेकिन मुझे लगा कि समय के साथ मुझे सचिन से प्यार हो जाएगा।' इसी के साथ जूही ने कहा,'कुछ समय बाद मुझे लगा कि हमारे रिश्ते में कुछ भी स्पेशल नहीं है फिर आखिरकार हमने अलग होने का फैसला लिया।'
वहीं, सचिन ने कहा, 'मैं इस बात को अब समझ गया हूं कि प्यार दोनों तरफ से हो तो ही अच्छा रहता है।'