Jaya Prada ने खो दिया अपने बड़े भाई को, एक्ट्रेस ने खुद फैंस को दी यह बुरी खबर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 12:58 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जया प्रदा इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। उनके बड़े भाई राजा बाबू के निधन से वह बुरी तरह से टूट गई हैं। जया प्रदा ने सोशल मीडिया के जरिए यह दुखद खबर सांझा की और साथ ही अपने भाई के लिए भावुक पोस्ट भी लिखा। इस मुश्किल समय में फैंस उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

गुरुवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "यह बहुत दुख के साथ है कि मैं आपको अपने बड़े भाई, श्री राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं, जो अब आज दोपहर 3:26 बजे (हैदराबाद) भगवान के स्वर्गीय निवास पर पहुंच गए हैं। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।" बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में किया जाएगा।

PunjabKesari

राजा बाबू एक एक्टर और प्रोड्यूसर थे,उन्होंने फिल्मों में भी अपना करियर आजमाया था, पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने फिल्म 'सावन का महीना' प्रोड्यूस की, जिसमें जया प्रदा के साथ ऋषि कपूर थे, लेकिन यह लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने 'शारदा', 'प्रेम तपस्या' और Sannayi Appanna जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। जया प्रदा अपने भाई के बेहद करीब थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static