सिया कक्कड़ के खुदकुशी करने से हैरान जय भानुशाली, बोले- यह कदम कैसे उठा लेते हैं

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 04:11 PM (IST)

बीते दिन टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदकुशी कर ली थी। सिया कक्कड़ ने किस वजह से यह कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं इस मामले में अभिनेता जय भानुशाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिया कक्कड़ की मौत पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसा कदम ना उठाने की अपील की है।

Jay Bhanushali - Biography, Height & Life Story | Super Stars Bio

जय भानुशाली ने कहा कि आत्महत्या जैसा कदम उठाने से पहले एक बार अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में जय ने कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगा कि हर एक की जिंदगी में कोई न कोई परेशानी है। इस महामारी में किसी की जिंदगी शानदार नहीं चल रही है। हर किसी को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, लेकिन इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए। ऐसा करके आप अपनी परेशानी कम कर देते हैं लेकिन एक बार अपने मां-बाप के बारे में सोचिए, जिन्होंने आप पर इतना समय, ऊर्जा, भावनाएं 15, 20, 30 सालों में इनवेस्ट किया हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Condolences to the family of @siya_kakkar guys pls suicide is not the solution think about your parents before taking such big step nothing is bigger or important than your parents.. everything will be fine just keep fighting..#RIP

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on Jun 25, 2020 at 6:19am PDT

 

जय आगे कहते हैं, 'आप एक झटके में अपनी जान लेकर मां-बाप की सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। एक पिता होने के नाते मुझे हैरानी होती है कि आजकल बच्चे इतनी आसानी से यह कदम कैसे उठा लेते हैं। अगर आपको कोई परेशानी है तो किसी से बात कीजिए, मगर यह कदम मत उठाइए। कभी किसी की आत्महत्या से प्रेरित मत होइए। ऐसे करना भी गलत है।'

TikTok Star Siya Kakkar's Suicide Case Latest Update: Was She ...

बता दें कि दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रहने वाली 16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या के मामले में पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static