जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा: सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:35 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 10 भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना भद्रवाह-चांबा मार्ग पर खानी टॉप इलाके के पास हुई। अधिकारियों के अनुसार, सेना का यह बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले पोस्ट की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से गाड़ी खाई में जा गिरी।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भद्रवाह अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:  बसंत पंचमी पर पीले कपड़े क्यों पहनते हैं? जानें वजह

उपराज्यपाल ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि देश ने अपने 10 बहादुर जवानों को खो दिया है, जो बेहद दुखद है।

देश में शोक की लहर

इस हादसे के बाद सेना और पूरे देश में शोक की लहर है। शहीद जवानों की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static