गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए 38 फिलिस्तीनी, युद्ध में और बढ़ी निर्दोषों की मौतें

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 04:28 PM (IST)

नारी डेस्क: इजराइल और गाजा के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से युद्धविराम समझौते के बावजूद इजराइल ने गाजा पर फिर से हवाई हमले किए, जिसमें 38 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इसके अलावा, 142,000 फिलिस्तीनी अपनी जान बचाने के लिए शिफ्ट हो चुके हैं। इस हमले में गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय भी शामिल है, जो ये बताता है कि अब तक करीब 50,183 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 113,828 लोग घायल हुए हैं।

इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत और इसके प्रभाव

यह संघर्ष तब से जारी है जब 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने अचानक इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिससे 1139 इजराइली मारे गए थे। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर मिसाइल हमले तेज कर दिए थे और अब यह युद्ध लगातार जारी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कोशिश हमास को जड़ से खत्म करने की है, लेकिन इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पहले कत्ल फिर बाथरूम में टुकड़े, Blood samples से फोरेंसिक Report आई सामने

अमेरिका द्वारा यमन पर बमबारी

इसी बीच, अमेरिका ने यमन पर भी बमबारी की है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब कुछ शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों पर सैन्य योजनाओं को गलत तरीके से साझा करने का आरोप लग रहा है। इस संघर्ष में निर्दोष लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, और दुनिया भर में इस पर चिंता जताई जा रही है।

PunjabKesari

संघर्ष के परिणामस्वरूप लाखों लोग हो रहे हैं प्रभावित

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी OCHA के अनुसार, इस युद्ध के कारण फिलिस्तीनी लोग अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। गाजा में स्थिति और भी जटिल होती जा रही है और यह संघर्ष अभी भी थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static