आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना तबाह, 14 करीबी मारे गए, बोला- "काश मैं भी मर जाता..."
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:22 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय सेना की ओर से किए गए मिसाइल हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा है। अजहर ने खुद एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि इस हमले में उसके परिवार के कई सदस्यों और उसके गुट के आतंकियों की मौत हो गई है। बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में मस्जिद का पूरा ढांचा तबाह हो गया है। यही जगह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य अड्डा मानी जाती है और यहां कई आतंकियों का रहना और ट्रेनिंग लेना होता है।
मसूद अजहर के 14 करीबी मारे गए
इस मिसाइल हमले में मसूद अजहर के 14 करीबी लोगों की मौत हुई है। इनमें उसके परिवार के 10 सदस्य और जैश के चार आतंकी शामिल हैं। मारे गए लोगों में शामिल हैं, मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, उसका भतीजा और भतीजे की पत्नी, एक भतीजी, उसके पांच बच्चे, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े चार करीबी आतंकी।
मसूद अजहर का भावुक बयान
हमले के बाद मसूद अजहर ने बुधवार सुबह एक बयान जारी किया। इसमें उसने रोते हुए कहा कि "अगर मैं भी मर जाता, तो अच्छा होता।" उसने परिवार के खोने पर दुख जताते हुए कहा कि भारत ने उसके सबसे करीबी लोगों को छीन लिया।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने जो मिसाइलें दागीं वो बहावलपुर के उसी परिसर पर दागी गईं जहां जैश का मुख्यालय और मसूद अजहर का घर और मदरसा स्थित है। यह इलाका बीते तीन दशकों से आतंकियों की ट्रेनिंग का अड्डा बना हुआ था। इसमें 600 से ज्यादा युवाओं को आतंक की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। मसूद अजहर और उसके साथी यहां आकर भड़काऊ भाषण दिया करते थे। यह इलाका जैश की साजिशों और प्लानिंग का केंद्र रहा है।
ये भी पढ़े: Operation Sindoor के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट बैठक
भारत के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा जैश
बहावलपुर के इस परिसर से जैश-ए-मोहम्मद ने कई भारत-विरोधी हमलों की योजना बनाई थी। इस संगठन का नाम कई बड़े आतंकी हमलों से जुड़ा है, जैसे 2001 का संसद हमला, 2019 का पुलवामा हमला, इन हमलों में कई भारतीय जवान और नागरिक मारे गए थे। जैश लगातार भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस मामले में मलेशिया के प्रधानमंत्री से मदद की गुहार भी लगाई है।