शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा खुलासा: करीबी दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:41 AM (IST)

नारी डेस्क: मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है। 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली 'कांटा लगा' फेम शेफाली की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) बताया जा रहा है। इस बीच उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने उनके आखिरी वक्त से जुड़ी कई अहम बातें साझा की हैं।
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर क्या बोलीं पूजा घई?
शेफाली के निधन के बाद कई तरह की बातें सामने आईं, जिनमें से एक यह भी थी कि वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। जब पूजा घई से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा
“मैं किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं दुबई में रहती हूं और अब एक्ट्रेस नहीं हूं, इसलिए मुझे इस ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन आज के समय में यह एक आम प्रक्रिया बन चुकी है, और लोग इसे अपनी जरूरत के हिसाब से करवाते हैं।”
ये भी पढ़ें: Low BP से गई Shefali Jariwala की जान, एक्ट्रेस ने जो गलती की उसे ना दोहराए लोग
घर में हुआ था सत्यनारायण की पूजा
पूजा ने बताया कि शेफाली के निधन से एक दिन पहले उनके घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी। पूजा ने कहा “जब हम अगले दिन शेफाली का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाने पहुंचे, तो घर पूरी तरह पूजा के लिए सजाया गया था। मुझे उनके पति पराग त्यागी और फैमिली से पता चला कि एक दिन पहले ही पूजा हुई थी। और फिर रात में जो हुआ, वो बहुत ही दुखद था।”
शेफाली की आखिरी रात क्या हुआ?
पूजा घई ने इंटरव्यू में बताया कि शेफाली ने उस रात बिल्कुल सामान्य तरीके से अपना रात का खाना खाया था और फिर अपने पति पराग त्यागी से कहा कि वो पालतू डॉग को टहला लाएं। जब पराग डॉग के साथ बाहर थे, तभी हाउस हेल्पर का फोन आया और उसने बताया कि “दीदी की तबीयत ठीक नहीं लग रही।”
पराग ने हेल्पर से कहा कि वह नीचे आकर डॉग को संभाले ताकि वह ऊपर जा सकें। जब पराग ऊपर पहुंचे तो देखा कि शेफाली की नब्ज चल रही थी लेकिन आंखें बंद थीं। वह तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है?
शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। इस पर पूजा ने साफ किया:
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। अगर कुछ गलत होता तो पराग को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ता। वह पहले ही बहुत टूट चुके हैं।” डॉक्टरों ने दो बार पोस्टमार्टम किया और रिकॉर्डिंग भी कराई, ताकि कोई संदेह न रहे।
शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें और "कांटा लगा" गाने में उनका अंदाज़ हमेशा याद किया जाएगा।