खांसी की दवा है ये 8 घरेलू उपाय

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 06:53 PM (IST)

खांसी का इलाज : मौसम में बदलाव, खराब वातावरण और हवा में नमी के कारण गला खराब सर्दी खांसी sardi khasi की समस्या हो जाती है। रात के समय ज्यादा खांसी होने पर सोना मुश्किल हो जाता है। रात के समय खांसी की समस्या इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि जब आप रात को लेटते हैं, तो गले के हिस्से में म्यूकस ज्यादा इकट्ठा हो जाता है, जिससे दिमाग को बार-बार खांसने का संकेत मिलता है। इससे नींद तो खराब होती ही है साथ ही पसलियों में दर्द होना भी शुरू हो जाता है। आप भी रात को होने वाली खांसी से परेशान हैं तो इन बातों का ध्यान रखें-

खांसी के घरेलू उपाय  (Khansi ke Gharelu Nuskhe)

सर्दी जुकाम की दवा आयुर्वेदिक काढ़ा 

एक कप पानी में 8-10 तुलसी की पत्तियां डालें। उसमें 8-10 दाने काली मिर्च के डालें फिर इसमें थोड़ी अदरक कूच कर डाल दें। एक लौंग, थोड़ी दालचीनी, एक चुटकी सोंठ को उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाएं फिर छान कर स्वाद के मुताबिक नमक या चीनी मिलाकर पी लें।

खांसी का इलाज हर्बल चाय

एलर्जी की वजह से भी खांसी की परेशानी रहती है। रात को एक को एक कप हर्बल चाय पीने से खांसी भी नहीं आएगी और नींद भी अच्छी आती है।

PunjabKesari, हर्बल चाय इमेज  ,खांसी की दवा इमेज

सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार गरम पानी के गरारे

रात को बिस्तर पर जाने से पहले गुनगुने पानी से गरारे जरूर करें। इससे गले में हो रही खराश में राहत मिलती है और खांसी भी नहीं आती। रोजाना गरारे करने से कुछ ही दिनों में खांसी ठीक हो जाएगी।

सूखी खांसी होने पर रात को न खाएं दही

रात के समय दही खाने से परहेज करें। रात को इसे पचाने में भी परेशानी होती है और इससे खांसी भी बढ़ती है।

PunjabKesari, सूखी खांसी होने पर रात को न खाएं दही

 

सर्दी खांसी होने पर सीधे मुंह पर न आने दें हवा

मुंह और नाक पर तेज हवा पड़ने से खांसी ज्यादा आती है इसलिए अगर सोते समय छत का पंखा, हीटर, या एयर कंडीशनर आपके चेहरे के पास ही चल रहा है, तो उसकी दिशा बदल लें। अगर खांसी के साथ बुखार और सिरदर्द की समस्या है, तो एसी और कूलर बंद कर दें बल्कि पंखे का प्रयोग करें।

सर्दी जुकाम होने पर बिस्तर साफ रखें

एलर्जी की समस्या से बचे रहने के लिए बिस्तर को साफ रखें। कंबल, तकिये व गद्दे आदि पर कवर लगाएं। धूल भरे बिस्तर के कारण सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बिस्तर की धूल छोटे बच्चों को बीमार कर सकती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए हर हफ्ते गर्म पानी में बिस्तर को धोयें। गद्दे और तकिए को प्लास्टिक में लपेट कर रखें ताकि उनपर धूल ना बैठ सकें।

PunjabKesari,सर्दी जुकाम होने पर बिस्तर साफ रखें

सर्दी खांसी पर नाक से धीरे-धीरे सांस लें

खांसी को कंट्रोल करने के लिए मुंह से सांस लेने की कोशिश ना करें। नाक से धीरे-धीरे सांस लेने की कोशिश करे।

खांसी की दवा syrup

खांसी शुरु हो रही है तो शुरु में ही खांसी की दवा लें। इससे आपको राहत मिल सकती है। खांसी की दवाएं आपकी दो तरह से मदद कर सकती हैं। एक इसमें मौजूद एक्सपेकटोरंट बलगम ढीला करने मे मदद करता हैं। दूसरा सुप्प्रेसेंट खांसी रिफ्लेक्‍स कर खांसी को रोकता है। 

PunjabKesari, खांसी की दवा syrup इमेज

 

सर्दी खांसी होने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लें 

एक हफ्ते से ज्यादा और लगातार खांसी आ रही है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। खुद से इलाज करने की बजाए किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static