बुधवार के चमत्कारी उपाय: भाग्य चमकाएं और पाएं गणेश जी की कृपा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:20 PM (IST)

नारी डेस्क:  हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता और बुद्धि, ज्ञान व समृद्धि के देवता माना गया है। ज्योतिष के अनुसार बुधवार का संबंध बुध ग्रह से है, जो वाणी, बुद्धि, तर्क, व्यापार और शिक्षा से जुड़ा होता है। अगर आपकी जिंदगी में लगातार परेशानियां चल रही हैं, तो बुधवार को कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने भाग्य को अनुकूल बना सकते हैं और जीवन की अड़चनों को दूर कर सकते हैं।

नीचे जानिए ऐसे ही 4 असरदार उपाय, जिन्हें अपनाकर आप पा सकते हैं करियर में सफलता, आर्थिक लाभ और मानसिक शांति-

करियर में सफलता के लिए हरे मूंग का उपाय

अगर नौकरी, पढ़ाई या करियर में रुकावटें आ रही हैं, तो बुधवार के दिन सवा किलो हरे मूंग की दाल किसी ज़रूरतमंद या मंदिर के पास दान करें। इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं। चाहें तो गौशाला में भी दान कर सकते हैं, इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

PunjabKesari

 मंत्र जाप से बुध दोष दूर करें

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है या बार-बार जरूरी कामों में रुकावट आ रही है, तो बुधवार को यह मंत्र 108 बार जाप करें-"ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः" पूजा से पहले स्नान करें, साफ वस्त्र पहनें और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें। यह उपाय आपको मानसिक शांति, अच्छे निर्णय और व्यापार में सुधार दिला सकता है।

ये भी पढ़ें:  सावन में इसलिए नहीं खानी चाहिए कढ़ी और दही?

किस्मत बदलने के लिए गणेश पूजन में दूर्वा अर्पण करें

बुधवार के दिन हरे कपड़े पहनें और सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश को 21 दूर्वा (घास) की गांठ बनाकर अर्पित करें। इसके साथ 108 बार यह मंत्र जपें- "ॐ गं गणपतये नमः" इस उपाय से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भाग्य का साथ मिलने लगता है।

PunjabKesari

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किन्नर को दान दें

अगर आप पैसों की कमी से परेशान हैं, तो बुधवार को भगवान गणेश को हरे रंग का मिष्ठान्न (मीठा) भोग लगाएं और किसी किन्नर को हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां या अन्य हरी चीजें दान करें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

बुधवार का दिन सिर्फ भगवान गणेश की पूजा के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में स्थिरता, तरक्की और समृद्धि लाने के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। ऊपर बताए गए उपाय यदि श्रद्धा और सही विधि से किए जाएं, तो निश्चित रूप से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static