पति की अच्छी सेहत के लिए महिलाएं नहाने के बाद जरूर करें यह काम

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 11:15 AM (IST)

आज भी भारत की ज्यादातर महिलाएं नॉन-वर्किंग है और घर का काम संभालती है। वैसे तो घर का काम संभालना भी सबसे बड़ा काम है। मगर फिर भी जो महिलाएं प्रोफेशनल काम नहीं कर रही और घर संभाल रही है, उन्हें कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिससे की पति की तरक्की हो।

चलिए पंडित कमल नंदलाल से जानते हैं पति की तरक्की के लिए महिलाओं को कौन-कौन से काम करने चाहिए।

घर की दक्षिण दिशा में लगाएं लाल पर्दे

अगर आप घर की दक्षिण में कुछ ज्यादा चेंज नहीं कर सकते हैं तो यहां डार्क लाल कलर के पर्दे लगाएं। साथ ही पर्दे के किनारों पर घुंघरू बांधे। इससे मंगल स्ट्रांग होगा और पति की तरक्की होगी।

PunjabKesari

चमेली के तेल का दीपक

शाम के समय चमेली के तेल का दीपक दक्षिण दिशा में लगाएं। इसी दिशा में एक लाल रंग का बल्ब लगाएं। इससे पति का बिजनेस बढ़ेगा।

सात घोड़ों की तस्वीर

सात घोड़ों की तस्वीर दक्षिण दिशा में कभी न लगाएं। इसे हमेशा पूर्व दिशा में लगाएं, जिससे आपके पति को तरक्की मिल पाए।

PunjabKesari

उत्तर-पूर्व दिशा

घर के मंदिर को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। साथ ही एक पीतल के पात्र में पानी भरकर मंदिर में रखें। शाम के समय पूजा करने के साथ पानी से भी आरती उतारें और उस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। इससे आपकी और पति की सेहत सही रहेगी।

वास्तुदोष दूर करने के लिए क्या करें

दक्षिण दिशा में वास्तुदोष है तो रातरतुला का पिरामिड रखें। साथ ही लाल रंग का बल्ब इस दिशा में जलाएं, जिससे वास्तुदोष दूर हो जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static