घर के Dining Room में जरूर लगाएं बड़ा आईना, गजब का होगा चमत्कार
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 04:47 PM (IST)

नारी डेस्क: डाइनिंग रूम यानी की वह स्थान जहां आप परिवार के साथ बैठकर खाना खाते हैं, वहां आईना लगाना बहुत अच्छा होता है। यह धन लाभ के लिए बेहद शुभ माना जाता है। डाइनिंग रूम की दीवार पर बड़े-बड़े आईने ऊर्जा के अद्भुत स्रोत होते हैं, लेकिन इसका सही तरीके से उपयोग करना बहुत जरूरी है।इसके वास्तु लाभ और गलतियों से बचाव के टिप्स दिए गए हैं। यहां डाइनिंग रूम में आईने लगाने के 3 Do's (क्या करें) और Don'ts (क्या न करें) दिए गए हैं, जिन्हें समझना ज़रूरी है।
Do's (क्या करें)
खाने की टेबल के बिल्कुल सामने आइना लगाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आईना खाने की टेबल के सामने होता है, तो यह भोजन की मात्रा को दोहराता है, जिसे वास्तु और फेंगशुई में समृद्धि और बरकत का प्रतीक माना जाता है। आईना ऐसे स्थान पर लगाएं जहां वह खिड़की या प्राकृतिक रोशनी को रिफ्लेक्ट कर सके। इससे कमरा और अधिक रोशन व खुला महसूस होता है। आईने का फ्रेम डाइनिंग रूम की सजावट के अनुसार चुनें। एक सुंदर फ्रेम कमरे को एलिगेंट और आकर्षक बनाता है।
Don'ts (क्या न करें)
टूटा या धुंधला आईना न लगाएं, फटा या धुंधला आईना न केवल सौंदर्य बिगाड़ता है बल्कि वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ भी माना जाता है। ध्यान दें कि आईने में कोई अव्यवस्था, कूड़ेदान या असुविधाजनक दृश्य न दिखे , यह नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। आईना न तो बहुत बड़ा हो कि कमरे का संतुलन बिगड़ जाए, न ही इतना छोटा कि वह किसी काम का न लगे।
इन बातों का भी रखें ध्यान
-अगर आईना खाने की टेबल को रिफ्लेक्ट नहीं करता, तो वह लाभदायक नहीं माना जाता।
-आईने में डस्टबिन, बर्तन धोने की जगह या अव्यवस्था नहीं दिखनी चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है।
-साउथ या साउथ-वेस्ट दिशा आईने के लिए अनुपयुक्त मानी जाती हैं और इससे पारिवारिक शांति प्रभावित हो सकती है।