लखनऊ में भीषण अग्निकांड, 1 KM तक दौड़ती रही जलती बस, अंदर जलते रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:40 AM (IST)

नारी डेस्क: आज सुब-सुबह उत्तर प्रदेश से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है।  बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में वीरवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद हर तरफ तहस- नहस मच गई। 

PunjabKesari
पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी ।  आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स' में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। 

PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार बस में करीब 80 यात्री थे और बस में जब आग लगी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे।  हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली, ऐसे में जलती हुई बस करीब एक किलोमीटर तक चलती रही और अंदर से चीखों की आवाजें आती रही। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static